भजन संहिता 89:38 - नवीन हिंदी बाइबल फिर भी तूने अपने अभिषिक्त को त्याग दिया और उसे तुच्छ जाना है; तू उस पर अत्यंत क्रोधित हुआ है। पवित्र बाइबल किन्तु हे परमेश्वर, तू अपने चुने हुए राजा पर क्रोधित हो गया। तूने उसे एक दम अकेला छोड़ दिया। Hindi Holy Bible तौभी तू ने अपने अभिषिक्त को छोड़ा और उसे तज दिया, और उस पर अति क्रोध किया है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु, अब तूने उसे त्याग दिया, तूने उसको अस्वीकार कर दिया; तू अपने अभिषिक्त राजा से अति क्रुद्ध है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तौभी तू ने अपने अभिषिक्त को छोड़ा और उसे तज दिया, और उस पर अति क्रोध किया है। सरल हिन्दी बाइबल किंतु आप अपने अभिषिक्त से अत्यंत उदास हो गए, आपने उसकी उपेक्षा की, आपने उसका परित्याग कर दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तो भी तूने अपने अभिषिक्त को छोड़ा और उसे तज दिया, और उस पर अति क्रोध किया है। |
हे परमेश्वर, तूने हमें त्याग दिया है, और हमें तोड़ डाला है; तू हम पर क्रोधित हुआ है। अब हमें फिर से स्थापित कर।
हे परमेश्वर, क्या तूने हमें त्याग नहीं दिया? हे परमेश्वर, तू तो हमारी सेनाओं के साथ नहीं जाता।