ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 89:38 - नवीन हिंदी बाइबल

फिर भी तूने अपने अभिषिक्‍त को त्याग दिया और उसे तुच्छ जाना है; तू उस पर अत्यंत क्रोधित हुआ है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु हे परमेश्वर, तू अपने चुने हुए राजा पर क्रोधित हो गया। तूने उसे एक दम अकेला छोड़ दिया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तौभी तू ने अपने अभिषिक्त को छोड़ा और उसे तज दिया, और उस पर अति क्रोध किया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु, अब तूने उसे त्‍याग दिया, तूने उसको अस्‍वीकार कर दिया; तू अपने अभिषिक्‍त राजा से अति क्रुद्ध है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तौभी तू ने अपने अभिषिक्‍त को छोड़ा और उसे तज दिया, और उस पर अति क्रोध किया है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु आप अपने अभिषिक्त से अत्यंत उदास हो गए, आपने उसकी उपेक्षा की, आपने उसका परित्याग कर दिया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तो भी तूने अपने अभिषिक्त को छोड़ा और उसे तज दिया, और उस पर अति क्रोध किया है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 89:38
19 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहोवा का क्रोध अपनी प्रजा पर भड़का, और उसे अपने निज भाग से घृणा हुई;


हे परमेश्‍वर, तूने हमें त्याग दिया है, और हमें तोड़ डाला है; तू हम पर क्रोधित हुआ है। अब हमें फिर से स्थापित कर।


हे परमेश्‍वर, क्या तूने हमें त्याग नहीं दिया? हे परमेश्‍वर, तू तो हमारी सेनाओं के साथ नहीं जाता।


“क्या प्रभु सदा के लिए त्याग देगा, और फिर कभी प्रसन्‍न न होगा?


यह देखकर परमेश्‍वर बहुत क्रोधित हुआ, और उसने इस्राएल को पूरी तरह से त्याग दिया।


हे परमेश्‍वर, हे हमारी ढाल, देख, और अपने अभिषिक्‍त के मुख पर दृष्‍टि कर।


हाँ, तेरे उन शत्रुओं ने तो हे यहोवा, हर कदम पर तेरे अभिषिक्‍त की निंदा की है।