ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 83:15 - नवीन हिंदी बाइबल

वैसे ही तू अपनी आँधी से उनका पीछा कर, और अपने तूफ़ान से उन्हें भयभीत कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर, उन लोगों का पीछा कर भगा दे, जैसे आँधी से धूल उड़ जाती है। उनको कँपा और फूँक में उड़ा दे जैसे चक्रवात करता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तू इन्हे अपनी आंधी से भाग दे, और अपने बवन्डर से घबरा दे!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वैसे ही तू अपनी आंधी से उनका पीछा कर, अपने तूफान से उन्‍हें भयभीत कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तू इन्हें अपनी आँधी से भगा दे, और अपने बवन्डर से घबरा दे!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसी प्रकार अपनी आंधी से उनका पीछा कीजिए तथा अपने तूफान से उन्हें घबरा दीजिए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तू इन्हें अपनी आँधी से भगा दे, और अपने बवंडर से घबरा दे!

अध्याय देखें



भजन संहिता 83:15
11 क्रॉस रेफरेंस  

वह दुष्‍टों पर अंगारे बरसाएगा; आग और गंधक और प्रचंड लू उनके कटोरे का भाग होगी।


हमारा परमेश्‍वर आएगा और चुप न रहेगा, आग उसके आगे-आगे भस्म करती जाएगी, और उसके चारों ओर प्रचंड आँधी चलेगी।


इससे पहले कि तुम्हारी हाँड़ियों पर हरी या सूखी झाड़ियों की आँच लगे, वह उन्हें बवंडर से उड़ा ले जाएगा।


फिर वर्षा हुई और बाढ़ें आईं, और हवाएँ चलीं और उस घर से टकराईं, और वह गिर गया, और उसका सर्वनाश हो गया।”


तुम ऐसे पहाड़ के पास नहीं आए जिसे छुआ जा सके, और न धधकती आग, अंधकार, काले धुएँ के बादल, बवंडर के पास;