Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 83:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 तू इन्हें अपनी आँधी से भगा दे, और अपने बवंडर से घबरा दे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 हे परमेश्वर, उन लोगों का पीछा कर भगा दे, जैसे आँधी से धूल उड़ जाती है। उनको कँपा और फूँक में उड़ा दे जैसे चक्रवात करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 तू इन्हे अपनी आंधी से भाग दे, और अपने बवन्डर से घबरा दे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 वैसे ही तू अपनी आंधी से उनका पीछा कर, अपने तूफान से उन्‍हें भयभीत कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 तू इन्हें अपनी आँधी से भगा दे, और अपने बवन्डर से घबरा दे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

15 वैसे ही तू अपनी आँधी से उनका पीछा कर, और अपने तूफ़ान से उन्हें भयभीत कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 83:15
11 क्रॉस रेफरेंस  

वह आँधी चलाकर मुझे तोड़ डालता है, और बिना कारण मेरी चोट पर चोट लगाता है।


हमारा परमेश्वर आएगा और चुपचाप न रहेगा, आग उसके आगे-आगे भस्म करती जाएगी; और उसके चारों ओर बड़ी आँधी चलेगी।


और मैं न्याय को डोरी और धार्मिकता को साहुल ठहराऊँगा; और तुम्हारा झूठ का शरणस्थान ओलों से बह जाएगा, और तुम्हारे छिपने का स्थान जल से डूब जाएगा।”


इससे पहले कि तुम्हारी हाँड़ियों में काँटों की आँच लगे, हरे व जले, दोनों को वह बवण्डर से उड़ा ले जाएगा।


तुम तो उस पहाड़ के पास जो छुआ जा सकता था और आग से प्रज्वलित था, और काली घटा, और अंधेरा, और आँधी के पास।


और बारिश, और बाढ़ें आईं, और आँधियाँ चलीं, और उस घर पर टक्करें लगीं और वह गिरकर सत्यानाश हो गया।”


वह दुष्टों पर आग और गन्धक बरसाएगा; और प्रचण्ड लूह उनके कटोरों में बाँट दी जाएँगी।


और यहोवा अपनी प्रतापीवाणी सुनाएगा, और अपना क्रोध भड़काता और आग की लौ से भस्म करता हुआ, और प्रचण्ड आँधी और अति वर्षा और ओलों के साथ अपना भुजबल दिखाएगा। (भज. 18:13,14)


प्रभु यहोवा यह कहता है, देख, मैं तेरे विरुद्ध हूँ, और अपनी तलवार म्यान में से खींचकर तुझ में से धर्मी और अधर्मी दोनों को नाश करूँगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों