Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 83:15 - सरल हिन्दी बाइबल

15 उसी प्रकार अपनी आंधी से उनका पीछा कीजिए तथा अपने तूफान से उन्हें घबरा दीजिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 हे परमेश्वर, उन लोगों का पीछा कर भगा दे, जैसे आँधी से धूल उड़ जाती है। उनको कँपा और फूँक में उड़ा दे जैसे चक्रवात करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 तू इन्हे अपनी आंधी से भाग दे, और अपने बवन्डर से घबरा दे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 वैसे ही तू अपनी आंधी से उनका पीछा कर, अपने तूफान से उन्‍हें भयभीत कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 तू इन्हें अपनी आँधी से भगा दे, और अपने बवन्डर से घबरा दे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

15 वैसे ही तू अपनी आँधी से उनका पीछा कर, और अपने तूफ़ान से उन्हें भयभीत कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 83:15
11 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि वे तो मुझे तूफान द्वारा घायल करते हैं, तथा अकारण ही मेरे घावों की संख्या में वृद्धि करते हैं.


हमारे परमेश्वर आ रहे हैं, वह निष्क्रिय नहीं रह सकते; उनके आगे-आगे भस्मकारी अग्नि चलती है, और उनके चारों ओर है प्रचंड आंधी.


मैं न्याय को नाप की डोरी और धर्मी को साहुल बनाऊंगा; तब झूठ का शरणस्थान ओलों से बह जाएगा, और छिपने की जगह डूब जाएगी.


इसके पूर्व कि कंटीली झाड़ियों में लगाई अग्नि का ताप पकाने के पात्र तक पहुंचे, वह जले अथवा अनजले दोनों ही को बवंडर में उड़ा देंगे.


तुम उस पर्वत के पास नहीं आ पहुंचे, जिसे स्पर्श किया जा सके और न ही दहकती ज्वाला, अंधकार, काली घटा और बवंडर;


आंधी उठी, वर्षा हुई, बाढ़ आई, उस भवन पर थपेड़े पड़े और वह धराशायी हो गया—भयावह था उसका विनाश!”


दुष्टों पर वह फन्दों की वृष्टि करेंगे, उनके प्याले में उनका अंश होगा अग्नि; गंधक तथा प्रचंड हवा.


तब याहवेह अपनी प्रतापमय वाणी सुनायेंगे और स्वर्ग से उनका बल उनके प्रचंड क्रोध, भस्म करनेवाली आग, भारी वर्षा और ओलों के द्वारा दिखाई देगा.


और उस देश से कहो: ‘याहवेह का यह कहना है: हे इस्राएल, मैं तुम्हारे विरुद्ध हूं. मैं अपनी तलवार म्यान से निकालूंगा और तुममें से धर्मी और दुष्ट दोनों को मार डालूंगा.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों