हे यहोवा, मैं तुझे पुकारता हूँ। हे मेरी चट्टान, मेरी अनसुनी न कर। यदि तू चुप रहेगा, तो मैं कब्र में चले जानेवालों के समान हो जाऊँगा।
भजन संहिता 83:1 - नवीन हिंदी बाइबल हे परमेश्वर, मौन न रह! हे परमेश्वर, चुप न रह, और शांत न बैठ! पवित्र बाइबल हे परमेश्वर, तू मौन मत रह! अपने कानों को बंद मत कर! हे परमेश्वर, कृपा करके कुछ बोल। Hindi Holy Bible हे परमेश्वर मौन न रह; हे ईश्वर चुप न रह, और न शांत रह! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे परमेश्वर, अपने को शांत न रख, तू चुप न रह, हे परमेश्वर, तू निश्चल न बैठ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे परमेश्वर, मौन न रह; हे परमेश्वर, चुप न रह, और न शान्त रह! सरल हिन्दी बाइबल परमेश्वर, शांत न रहिए; न हमारी उपेक्षा कीजिए, और न निष्क्रिय बैठिए, परमेश्वर, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे परमेश्वर मौन न रह; हे परमेश्वर चुप न रह, और न शान्त रह! |
हे यहोवा, मैं तुझे पुकारता हूँ। हे मेरी चट्टान, मेरी अनसुनी न कर। यदि तू चुप रहेगा, तो मैं कब्र में चले जानेवालों के समान हो जाऊँगा।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा की वाणी है; उसने उदयाचल से लेकर अस्ताचल तक पृथ्वी के लोगों को बुलाया है।
हमारा परमेश्वर आएगा और चुप न रहेगा, आग उसके आगे-आगे भस्म करती जाएगी, और उसके चारों ओर प्रचंड आँधी चलेगी।