तुम सब घात करने के लिए कब तक एक पुरुष पर आक्रमण करते रहोगे? वह तो एक झुकी हुई दीवार या गिरते हुए बाड़े के समान है।
भजन संहिता 82:2 - नवीन हिंदी बाइबल “तुम कब तक अनुचित रीति से न्याय करते और दुष्टों का पक्ष लेते रहोगे? सेला। पवित्र बाइबल परमेश्वर कहता है, “कब तक तुम लोग अन्यायपूर्ण न्याय करोगे? कब तक तुम लोग दुराचारी लोगों को यूँ ही बिना दण्ड दिए छोड़ते रहोगे?” Hindi Holy Bible तुम लोग कब तक टेढ़ा न्याय करते और दुष्टों का पक्ष लेते रहोगे? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘कब तक तुम अन्यायपूर्ण निर्णय करते रहोगे, कब तक तुम दुर्जनों का पक्ष लेते रहोगे? सेलाह पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “तुम लोग कब तक टेढ़ा न्याय करते और दुष्टों का पक्ष लेते रहोगे? (सेला) सरल हिन्दी बाइबल कब तक तुम अन्यायी को समर्थन करते रहोगे, कब तक तुम अन्याय का पक्षपात करते रहोगे? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “तुम लोग कब तक टेढ़ा न्याय करते और दुष्टों का पक्ष लेते रहोगे? (सेला) |
तुम सब घात करने के लिए कब तक एक पुरुष पर आक्रमण करते रहोगे? वह तो एक झुकी हुई दीवार या गिरते हुए बाड़े के समान है।
तब मूसा और हारून ने फ़िरौन के पास जाकर उससे कहा, “इब्रियों का परमेश्वर यहोवा यह कहता है : तू कब तक मेरे सामने दीन होने से इनकार करता रहेगा? मेरे लोगों को जाने दे कि वे मेरी आराधना करें।
“तुम न्याय करने में कुटिलता न करना। तुम न तो कंगाल का पक्ष लेना और न बड़े लोगों को प्रमुखता देना। तुम एक दूसरे का न्याय सच्चाई से करना।
इस पर यीशु ने कहा,“हे अविश्वासी और भ्रष्ट पीढ़ी! कब तक मैं तुम्हारे साथ रहूँगा? कब तक तुम्हारी सहूँगा? उसे यहाँ मेरे पास लाओ।”
परंतु जो प्रतिष्ठित समझे जाते थे (वे जो भी थे, मेरे लिए इसका कोई महत्त्व नहीं, परमेश्वर किसी का पक्षपात नहीं करता), उन्होंने मुझे और कोई निर्देश नहीं दिया।