Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 82:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 कंगालों और अनाथों के साथ न्याय करो, पीड़ितों और दरिद्रों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 अनाथों और दीन लोगों की रक्षा कर, जिन्हें उचित व्यवहार नहीं मिलता तू उनके अधिकारों कि रक्षा कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 कंगाल और अनाथों का न्याय चुकाओ, दीन दरिद्र का विचार धर्म से करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 असहाय और अनाथ का न्‍याय करो, पीड़ित और निर्धन को निर्दोष सिद्ध करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 कंगाल और अनाथों का न्याय चुकाओ, दीन–दरिद्र का विचार धर्म से करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 दुःखी तथा पितृहीन का पक्ष दृढ़ करो; दरिद्रों एवं दुःखितों के अधिकारों की रक्षा करो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 82:3
16 क्रॉस रेफरेंस  

कि अनाथ और कुचले हुओं का न्याय करे, ताकि मिट्टी से रचा गया मनुष्य फिर कभी भय का कारण न बने।


और किसी कंगाल के मुकदमे में उसका भी पक्ष न लेना।


“तू अपने किसी दरिद्र भाई का उसके मुकदमे में न्याय न बिगाड़ना।


अपना मुँह खोल! सच्‍चाई से न्याय कर! और दीन-दरिद्रों के अधिकार की रक्षा कर।


हमारे परमेश्‍वर और पिता की दृष्‍टि में शुद्ध और निर्मल भक्‍ति यह है कि अनाथों और विधवाओं के दुःख में उनकी सुधि लें, और अपने आपको इस संसार से निष्कलंक रखें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों