Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -

भजन संहिता 82 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)


पक्षपातपूर्ण न्‍याय के लिए भत्‍र्सना
आसाफ का भजन।

1 परमेश्‍वर स्‍वर्ग-सभा में विराजमान हुआ, ईश-दूतों के मध्‍य वह यह न्‍याय करता है:

2 ‘कब तक तुम अन्‍यायपूर्ण निर्णय करते रहोगे, कब तक तुम दुर्जनों का पक्ष लेते रहोगे? सेलाह

3 असहाय और अनाथ का न्‍याय करो, पीड़ित और निर्धन को निर्दोष सिद्ध करो।

4 असहाय और दरिद्र को मुक्‍त करो, दुर्जन के हाथ से उन्‍हें छुड़ाओ।’

5 वे जानते नहीं, वे समझते नहीं, वे अंधकार में भटक रहे हैं; पृथ्‍वी के समस्‍त आधार डगमगाने लगे हैं।

6 मैं कहता हूँ, ‘तुम ईश्‍वर के दूत हो, तुम सब सर्वोच्‍च परमेश्‍वर के पुत्र हो!

7 तथापि तुम भी मनुष्‍य के समान मरोगे, शासकों के सदृश तुम्‍हारा भी पतन होगा।’

8 हे परमेश्‍वर, उठ और पृथ्‍वी का न्‍याय कर; समस्‍त राष्‍ट्रों पर तेरा ही अधिकार है!

Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल

Copyright © Bible Society of India, 2015.

Used by permission. All rights reserved worldwide.

Bible Society of India
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों