ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 8:3 - नवीन हिंदी बाइबल

जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चंद्रमा और तारागण को जो तूने नियुक्‍त किए हैं, देखता हूँ;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, जब मेरी दृष्टि गगन पर पड़ती है, जिसको तूने अपने हाथों से रचा है और जब मैं चाँद तारों को देखता हूँ जो तेरी रचना है, तो मैं अचरज से भर उठता हूँ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चंद्रमा और तरागण को जो तू ने नियुक्त किए हैं, देखता हूं;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब मैं देखता हूं तेरे आकाश को, जो तेरा हस्‍त-शिल्‍प है, चंद्रमा एवं नक्षत्रों को जिन्‍हें तूने स्‍थापित किया है,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चंद्रमा और तारागण को जो तू ने नियुक्‍त किए हैं, देखता हूँ;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जब मैं आपकी उंगलियों, द्वारा रचा आकाश, चंद्रमा और नक्षत्रों को, जिन्हें आपने यथास्थान पर स्थापित किया, देखता हूं,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चन्द्रमा और तरागण को जो तूने नियुक्त किए हैं, देखता हूँ;

अध्याय देखें



भजन संहिता 8:3
18 क्रॉस रेफरेंस  

आदि में परमेश्‍वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्‍टि की।


उसने नियत समयों के लिए चंद्रमा को बनाया है; सूर्य भी अपने अस्त होने का समय जानता है।


यहोवा के कार्य महान हैं, जो उनसे प्रसन्‍न रहते हैं, वे सब उन पर ध्यान लगाते हैं।


हे सूर्य और चंद्रमा, उसकी स्तुति करो! हे सब चमकते तारो, उसकी स्तुति करो!


आकाश परमेश्‍वर की महिमा का वर्णन करता है; और आकाशमंडल उसकी हस्तकला को प्रकट करता है।


आकाशमंडल की रचना यहोवा के वचन से, और उसके सारे गणों की रचना उसी के मुँह की श्‍वास से हुई है।


आकाश तेरा है, पृथ्वी भी तेरी है। जगत और जो कुछ उसमें है, उन्हें तूने ही स्थिर किया है।


जब परमेश्‍वर सीनै पर्वत पर मूसा से बातें कर चुका, तो उसने मूसा को पत्थर पर अपनी उंगली से लिखी हुई साक्षी की दो पटियाएँ दीं।


तब जादूगरों ने फ़िरौन से कहा, “यह तो परमेश्‍वर का सामर्थ्य है।” फिर भी जैसा यहोवा ने कहा था, फ़िरौन का मन कठोर हो गया, और उसने उनकी न सुनी।


परंतु यदि मैं परमेश्‍वर के सामर्थ्य से दुष्‍टात्माओं को निकालता हूँ, तो परमेश्‍वर का राज्य तुम्हारे पास आ पहुँचा।


जगत की सृष्‍टि से ही उसके अदृश्य गुण अर्थात् उसका अनंत सामर्थ्य और परमेश्‍वरत्व, उसकी रचना के द्वारा समझे जाकर स्पष्‍ट दिखाई देते हैं, इसलिए वे निरुत्तर हैं।