Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 8:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 जब मैं देखता हूं तेरे आकाश को, जो तेरा हस्‍त-शिल्‍प है, चंद्रमा एवं नक्षत्रों को जिन्‍हें तूने स्‍थापित किया है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 हे यहोवा, जब मेरी दृष्टि गगन पर पड़ती है, जिसको तूने अपने हाथों से रचा है और जब मैं चाँद तारों को देखता हूँ जो तेरी रचना है, तो मैं अचरज से भर उठता हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चंद्रमा और तरागण को जो तू ने नियुक्त किए हैं, देखता हूं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चंद्रमा और तारागण को जो तू ने नियुक्‍त किए हैं, देखता हूँ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चंद्रमा और तारागण को जो तूने नियुक्‍त किए हैं, देखता हूँ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 जब मैं आपकी उंगलियों, द्वारा रचा आकाश, चंद्रमा और नक्षत्रों को, जिन्हें आपने यथास्थान पर स्थापित किया, देखता हूं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 8:3
18 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्‍वर ने आरम्‍भ में आकाश और पृथ्‍वी को रचा।


निस्‍सन्‍देह परमेश्‍वर सर्वोच्‍च स्‍वर्ग में है! सबसे ऊंचे तारों को देखो, वे कितनी दूर हैं!


क्‍या उसकी सेना की कोई गिनती है? किसके ऊपर उसका प्रकाश नहीं चमकता?


देखो, चन्‍द्रमा भी परमेश्‍वर की दृष्‍टि में प्रकाशहीन है; ये तारे भी निस्‍तेज हैं!


उसके महान कार्य की महिमा करना मत भूलना, जिसकी प्रशंसा में लोगों ने गीत गाए हैं।


तूने ऋतु-ज्ञान के लिए चन्‍द्रमा को बनाया है; सूर्य अपने अस्‍त होने का समय जानता है।


प्रभु के कार्य महान हैं; जिन्‍हें वे कार्य प्रिय हैं, वे उनकी खोज करते हैं।


ओ सूर्य और चन्‍द्रमा, उसकी स्‍तुति करो, ओ समस्‍त प्रकाशवान नक्षत्रो, उसकी स्‍तुति करो!


आकाश परमेश्‍वर की महिमा का वर्णन कर रहा है, आकाश का मेहराब उसके हस्‍त-कार्य को प्रकट करता है।


आकाश-मण्‍डल प्रभु के वचन से और उसकी समस्‍त स्‍वर्गिक सेना, उसके मुंह की सांस से निर्मित हुई।


आकाश तेरा है, पृथ्‍वी भी तेरी है, संसार और उसकी परिपूर्णता को तूने ही स्‍थापित किया है।


जब प्रभु ने सीनय पर्वत पर मूसा से वार्तालाप समाप्‍त किया तब उन्‍हें साक्षी की दो पट्टियाँ, अपने हाथ से लिखी पत्‍थर की दो पट्टियाँ दीं।


जादूगरों ने फरओ से कहा, ‘यह परमेश्‍वर का काम है।’ किन्‍तु फरओ का हृदय हठीला बना रहा। उसने मूसा और हारून की बात नहीं सुनी, जैसा प्रभु ने कहा था।


परन्‍तु यदि मैं परमेश्‍वर की अंगुली से भूतों को निकालता हूँ, तो निस्‍संदेह परमेश्‍वर का राज्‍य तुम्‍हारे पास आ पहुँचा है।


संसार की सृष्‍टि के समय से ही परमेश्‍वर के अदृश्‍य स्‍वरूप को, अर्थात् उसकी शाश्‍वत शक्‍तिमत्ता और उसके ईश्‍वरत्‍व को, बुद्धि की आँखों द्वारा उसके कार्यों में देखा जा सकता है। इसलिए वे अपने आचरण की सफाई देने में असमर्थ हैं;


सावधान! ऐसा न हो कि जब तुम आकाश की ओर अपनी आंखें उठाओ और सूर्य, चन्‍द्रमा और तारों को, आकाश की समस्‍त सेना को देखो, तब उनकी ओर खिंच जाओ, और उनकी वन्‍दना करो, उनकी सेवा करो। तुम्‍हारे प्रभु परमेश्‍वर ने आकाश के नीचे की समस्‍त जातियों में उनको बांट दिया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों