ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 74:3 - नवीन हिंदी बाइबल

अपने कदम अनंत खंडहरों अर्थात् उस संपूर्ण विनाश की ओर बढ़ा, जो शत्रु ने पवित्रस्थान में किया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर, आ और इन अति प्राचीन खण्डहरों से हो कर चल। तू उस पवित्र स्थान पर लौट कर आजा जिसको शत्रु ने नष्ट कर दिया है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अपने डग सनातन की खंडहर की ओर बढ़ा; अर्थात उन सब बुराइयों की ओर जो शत्रु ने पवित्र स्थान में किए हैं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

शत्रु ने पवित्र स्‍थान को पूर्णत: नष्‍ट कर दिया है। उस लगातार होने वाले विनाश की ओर अपने पैर बढ़ा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अपने डग अनन्त खण्डहरों की ओर बढ़ा; अर्थात् उन सब बुराइयों की ओर जो शत्रु ने पवित्रस्थान में की हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इन चिरस्थाई विध्वंस अवशेषों के मध्य चलते फिरते रहिए, पवित्र स्थान में शत्रु ने सभी कुछ नष्ट कर दिया है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अपने डग अनन्त खण्डहरों की ओर बढ़ा; अर्थात् उन सब बुराइयों की ओर जो शत्रु ने पवित्रस्थान में की हैं।

अध्याय देखें



भजन संहिता 74:3
26 क्रॉस रेफरेंस  

हे प्रभु, जाग! तू क्यों सोता है? उठ! हमें सदा के लिए न त्याग।


हे परमेश्‍वर उठ! हमारी सहायता कर, और अपनी करुणा के कारण हमें छुड़ा ले।


हे परमेश्‍वर, जाति-जाति के लोग तेरे निज भाग में घुस आए हैं; उन्होंने तेरे पवित्र मंदिर को अशुद्ध किया, और यरूशलेम को खंडहर बना दिया है।


फिर वह उन्हें उपदेश देने लगा,“क्या यह नहीं लिखा है : मेरा घर सब जातियों के लिए प्रार्थना का घर कहलाएगा। परंतु तुमने इसे डाकुओं का अड्डा बना दिया है।”


उन्हें तलवार से घात किया जाएगा, और सब देशों में बंदी बनाकर ले जाया जाएगा, और जब तक गैरयहूदियों का समय पूरा न हो जाए, तब तक यरूशलेम गैरयहूदियों के द्वारा रौंदा जाएगा।


परंतु मंदिर के बाहरी आँगन को छोड़ दे; उसे मत नाप, क्योंकि वह गैरयहूदियों को दिया गया है। वे इस पवित्र नगर को बयालीस महीने तक रौंदेंगे।