भजन संहिता 74:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 अपने डग अनन्त खण्डहरों की ओर बढ़ा; अर्थात् उन सब बुराइयों की ओर जो शत्रु ने पवित्रस्थान में की हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 हे परमेश्वर, आ और इन अति प्राचीन खण्डहरों से हो कर चल। तू उस पवित्र स्थान पर लौट कर आजा जिसको शत्रु ने नष्ट कर दिया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 अपने डग सनातन की खंडहर की ओर बढ़ा; अर्थात उन सब बुराइयों की ओर जो शत्रु ने पवित्र स्थान में किए हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 शत्रु ने पवित्र स्थान को पूर्णत: नष्ट कर दिया है। उस लगातार होने वाले विनाश की ओर अपने पैर बढ़ा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 अपने कदम अनंत खंडहरों अर्थात् उस संपूर्ण विनाश की ओर बढ़ा, जो शत्रु ने पवित्रस्थान में किया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 इन चिरस्थाई विध्वंस अवशेषों के मध्य चलते फिरते रहिए, पवित्र स्थान में शत्रु ने सभी कुछ नष्ट कर दिया है. अध्याय देखें |