ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 73:2 - नवीन हिंदी बाइबल

परंतु मेरे पैर तो लड़खड़ाने पर थे; मेरे कदम फिसलने पर थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैं तो लगभग फिसल गया था और पाप करने लगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मेरे डग तो उखड़ना चाहते थे, मेरे डग फिसलने ही पर थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पर मेरे पैर उखड़ चुके थे, मेरे पग फिसलने पर थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मेरे डग तो उखड़ना चाहते थे, मेरे डग फिसलने ही पर थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वैसे मैं लगभग इस स्थिति तक पहुंच चुका था; कि मेरे पैर फिसलने पर ही थे, मेरे कदम लड़खड़ाने पर ही थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मेरे डग तो उखड़ना चाहते थे, मेरे डग फिसलने ही पर थे।

अध्याय देखें



भजन संहिता 73:2
15 क्रॉस रेफरेंस  

तूने तो मेरे प्राण को मृत्यु से, मेरी आँख को आँसू बहाने से, और मेरे पैरों को ठोकर खाने से बचाया है।


परंतु मैं धार्मिकता में तेरे मुख का दर्शन करूँगा; जब मैं जागूँगा तब तेरे स्वरूप को देखकर संतुष्‍ट होऊँगा।


मेरे कदम तेरे मार्गों में स्थिर रहे; मेरे पैर लड़खड़ाए नहीं।


जब वे रोगी थे, तो मैंने शोक-वस्‍त्र पहने, और उपवास रखकर मैंने अपने को दीन किया, पर मेरी प्रार्थना सुनी नहीं गई।


क्योंकि मैंने कहा, “जो लोग मेरे पैर फिसलने के कारण मुझे नीचा दिखाकर अपने पर घमंड करते हैं, वे मुझ पर आनंदित न हो पाएँ।”


परंतु मैं तो तेरी अपार करुणा के कारण तेरे भवन में आऊँगा। मैं तेरा भय मानकर तेरे पवित्र मंदिर की ओर दंडवत् करूँगा।


जब मैंने कहा, “मेरा पैर फिसलने पर है, ” तब हे यहोवा, तेरी करुणा ने मुझे थाम लिया।


मैं सभा और मंडली के सामने पूरी तरह से नष्‍ट होने पर था।”