भजन संहिता 73:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 पर मेरे पैर उखड़ चुके थे, मेरे पग फिसलने पर थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 मैं तो लगभग फिसल गया था और पाप करने लगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 मेरे डग तो उखड़ना चाहते थे, मेरे डग फिसलने ही पर थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 मेरे डग तो उखड़ना चाहते थे, मेरे डग फिसलने ही पर थे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 परंतु मेरे पैर तो लड़खड़ाने पर थे; मेरे कदम फिसलने पर थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 वैसे मैं लगभग इस स्थिति तक पहुंच चुका था; कि मेरे पैर फिसलने पर ही थे, मेरे कदम लड़खड़ाने पर ही थे. अध्याय देखें |
यदि प्रभु की आराधना करना तुम्हें अपनी दृष्टि में बुरा लगता है तो तुम्हें आज ही इस बात का निर्णय करना होगा कि तुम किसकी आराधना करोगे : क्या उन देवताओं की आराधना करोगे, जिनकी आराधना तुम्हारे पूर्वज मसोपोतामिया में करते थे? या एमोरी जाति के देवताओं की आराधना करोगे जिसके देश में तुम निवास कर रहे हो? जहां तक मेरा और मेरे परिवार का प्रश्न है, हम प्रभु ही की आराधना करेंगे।’