ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 65:2 - नवीन हिंदी बाइबल

हे प्रार्थना के सुननेवाले, सब प्राणी तेरे पास आएँगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैं तेरे उन कामों का बखान करता हूँ, जो तूने किये हैं। हमारी प्रार्थनायें तू सुनता रहता हैं। तू हर किसी व्यक्ति की प्रार्थनायें सुनता है, जो तेरी शरण में आता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे प्रार्थना के सुनने वाले! सब प्राणी तेरे ही पास आएंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हे प्रार्थना सुनने वाले! तेरे ही पास समस्‍त प्राणी आएंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे प्रार्थना के सुननेवाले! सब प्राणी तेरे ही पास आएँगे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सभी मनुष्य आपके निकट आएंगे, आप जो प्रार्थनाएं सुनकर उनका उत्तर देते हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे प्रार्थना के सुननेवाले! सब प्राणी तेरे ही पास आएँगे। (प्रेरि. 10:34,35, यशा. 66:23)

अध्याय देखें



भजन संहिता 65:2
23 क्रॉस रेफरेंस  

वह लाचार की प्रार्थना पर ध्यान देता है, और उनकी प्रार्थना को तुच्छ नहीं जानता।


मैं यहोवा के लिए अपनी मन्‍नतों को उसकी सारी प्रजा के सामने अवश्य पूरी करूँगा।


मैं यहोवा के लिए अपनी मन्‍नतों को उसकी सारी प्रजा के सामने अवश्य पूरी करूँगा।


पृथ्वी के कोने-कोने के सब लोग यहोवा को स्मरण करेंगे और उसकी ओर फिरेंगे; और जाति-जाति के सब कुल तेरे सामने दंडवत् करेंगे।


मैं होमबलि लेकर तेरे भवन में आऊँगा। मैं तेरे सामने उन मन्‍नतों को पूरी करूँगा,


परंतु परमेश्‍वर ने तो सुना है; उसने मेरी प्रार्थना पर ध्यान दिया है।


सारी पृथ्वी के लोग तुझे दंडवत् करेंगे, और तेरा भजन गाएँगे; वे तेरे नाम का भजन गाएँगे।” सेला।


हे प्रभु, तूने जितनी जातियों को बनाया है, वे सब आकर तेरे सामने दंडवत् करेंगी, और तेरे नाम की महिमा करेंगी।


और यदि मैं पृथ्वी से ऊँचे पर चढ़ाया जाऊँगा, तो सब को अपनी ओर खींचूँगा।”


और कहा, ‘हे कुरनेलियुस, तेरी प्रार्थना सुनी गई है और तेरे दान परमेश्‍वर के सामने स्मरण किए गए हैं।


सातवें स्वर्गदूत ने जब तुरही फूँकी, तो स्वर्ग में ऊँची आवाज़ें सुनाई दीं, जो कह रही थीं : जगत का राज्य हमारे प्रभु और उसके मसीह का हो गया है, और वह युगानुयुग राज्य करेगा।