भजन संहिता 65:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 हे प्रार्थना सुनने वाले! तेरे ही पास समस्त प्राणी आएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 मैं तेरे उन कामों का बखान करता हूँ, जो तूने किये हैं। हमारी प्रार्थनायें तू सुनता रहता हैं। तू हर किसी व्यक्ति की प्रार्थनायें सुनता है, जो तेरी शरण में आता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 हे प्रार्थना के सुनने वाले! सब प्राणी तेरे ही पास आएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 हे प्रार्थना के सुननेवाले! सब प्राणी तेरे ही पास आएँगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 हे प्रार्थना के सुननेवाले, सब प्राणी तेरे पास आएँगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 सभी मनुष्य आपके निकट आएंगे, आप जो प्रार्थनाएं सुनकर उनका उत्तर देते हैं. अध्याय देखें |