ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 64:2 - नवीन हिंदी बाइबल

कुकर्मियों के षड्यंत्र से, और अनर्थकारियों के उपद्रव से मुझे छिपा ले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तू मुझको मेरे शत्रुओं के गहरे षड़यन्त्रों से बचा ले। मुझको तू उन दुष्ट लोगों से छिपा ले।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

कुकर्मियों की गोष्ठी से, और अनर्थकारियों के हुल्लड़ से मेरी आड़ हो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दुर्जनों की गुप्‍त गोष्‍ठी से, कुकर्मियों के षड्‍यन्‍त्र से मुझे छिपा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कुकर्मियों की गोष्‍ठी से, और अनर्थकारियों के हुल्‍लड़ से मेरी आड़ हो।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कुकर्मियों के षड़्‍यंत्र से, दुष्टों की बुरी युक्ति से सुरक्षा के लिए मुझे अपनी आड़ में ले लीजिए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कुकर्मियों की गोष्ठी से, और अनर्थकारियों के हुल्लड़ से मेरी आड़ हो।

अध्याय देखें



भजन संहिता 64:2
20 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहोवा ने कैन से कहा, “तू क्यों क्रोधित है? और तेरा चेहरा क्यों उतरा हुआ है?


हे यहोवा, मुझे शत्रुओं से बचा ले; मैं तेरी शरण में आया हूँ।


यहोवा और उसके अभिषिक्‍त के विरुद्ध पृथ्वी के राजा मिलकर, और शासक आपस में सम्मति करके कहते हैं,


विपत्ति के दिन वह मुझे अपने मंडप में छिपा लेगा; वह मुझे अपने तंबू के गुप्‍त स्थान में छिपा लेगा; वह मुझे चट्टान पर चढ़ा देगा।


हे यहोवा, मेरे शत्रु कितने बढ़ गए हैं! बहुत से हैं जो मेरे विरुद्ध उठ रहे हैं।


तू उन्हें मनुष्य के षड्यंत्रों से बचाकर अपनी उपस्थिति की सुरक्षा में छिपाता है; तू उन्हें अपने शरणस्थान में रखकर झगड़ालू जीभ से बचाता है।


वे सब इकट्ठा होते हैं और छिपकर बैठते हैं; जब वे मेरे प्राणों की ताक में बैठते हैं तो मेरे कदमों की टोह लेते हैं।


मुझे बुराई करनेवालों से छुड़ा; और हत्यारे मनुष्यों से मुझे बचा ले।


यहूदियों ने भी उसका साथ देकर कहा कि ये बातें ऐसी ही हैं।


और पौलुस के विरुद्ध उससे विनती करने लगे कि वह पौलुस को यरूशलेम में बुलवाने की कृपा करे; क्योंकि वे उसे मार्ग में मार डालने की ताक में थे।