Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 143:9 - नवीन हिंदी बाइबल

9 हे यहोवा, मुझे शत्रुओं से बचा ले; मैं तेरी शरण में आया हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 हे यहोवा, मेरे शत्रुओं से रक्षा पाने को मैं तेरे शरण में आता हूँ। तू मुझको बचा ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 हे यहोवा, मुझे शत्रुओं से बचा ले; मैं तेरी ही आड़ में आ छिपा हूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 हे प्रभु, मेरे शत्रुओं से मुझे मुक्‍त कर। तुझमें ही मैंने स्‍वयं को छिपाया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 हे यहोवा, मुझे शत्रुओं से बचा ले; मैं तेरी ही आड़ में आ छिपा हूँ!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 हे याहवेह, मुझे मेरे शत्रुओं से छुड़ा लीजिए, आश्रय के लिए मैं दौड़ा हुआ आपके निकट आया हूं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 143:9
10 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, मैंने तेरी दुहाई दी है; मैंने कहा, तू मेरा शरणस्थान है, जीवितों की भूमि पर तू मेरा भाग है।


मुझे बंदीगृह से निकाल कि मैं तेरे नाम का धन्यवाद करूँ। धर्मी लोग मेरे चारों ओर होंगे, क्योंकि तू मुझ पर उपकार करेगा।


मेरी आयु तेरे हाथ में है, तू मुझे मेरे शत्रुओं और मेरे सतानेवालों के हाथ से छुड़ा ले।


जिस दिन मैं पुकारूँगा, उसी दिन मेरे शत्रु पीठ दिखाकर भाग जाएँगे; मैं यह जानता हूँ कि परमेश्‍वर मेरी ओर है।


मैं परमप्रधान परमेश्‍वर को पुकारूँगा; मैं परमेश्‍वर को पुकारूँगा, जो मेरे लिए सब कुछ पूर्ण करता है।


हे मेरे परमेश्‍वर, मुझे मेरे शत्रुओं से छुड़ा; मुझे ऊँचे स्थान पर रखकर विरोधियों से मेरी रक्षा कर।


यहोवा का नाम एक दृढ़ गढ़ है; धर्मी भागकर उसमें सुरक्षा पाता है।


ताकि दो न बदलनेवाली बातों के द्वारा, जिनमें परमेश्‍वर का झूठा ठहरना असंभव है, हमें—जो सामने रखी हुई आशा को प्राप्‍त करने के लिए दौड़ पड़े हैं—दृढ़ प्रोत्साहन मिले।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों