ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 50:13 - नवीन हिंदी बाइबल

क्या मैं बैल का मांस खाऊँ, या बकरों का लहू पीऊँ?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैं बैलों का माँस खाया नहीं करता हूँ। बकरों का रक्त नहीं पीता।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्या मैं बैल का मांस खाऊं, वा बकरों का लोहू पीऊं?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍या मैं बैल का मांस खाता हूँ, और बकरे का रक्‍त पीता हूँ?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्या मैं बैल का मांस खाऊँ, या बकरों का लहू पीऊँ?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

क्या बैलों का मांस मेरा आहार है और बकरों का रक्त मेरा पेय?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्या मैं बैल का माँस खाऊँ, या बकरों का लहू पीऊँ?

अध्याय देखें



भजन संहिता 50:13
7 क्रॉस रेफरेंस  

और यह यहोवा को बैल से, बल्कि सींग और खुरवाले बैल से भी अधिक भाएगा।


नम्र लोग यह देखकर आनंदित होंगे; हे परमेश्‍वर के खोजियो, तुम्हारा मन हरा-भरा हो जाए।


यदि कोई व्यक्‍ति उसे धन्यवाद के लिए चढ़ाता है, तो धन्यवाद की बलि के साथ तेल से सनी हुई अख़मीरी पूरियाँ, तेल से चुपड़े हुए अख़मीरी पापड़, और तेल से सने तथा गुँधे हुए मैदे की पूरियाँ चढ़ाए।


परमेश्‍वर आत्मा है, और अवश्य है कि उसकी आराधना करनेवाले आत्मा और सच्‍चाई से आराधना करें।”


अतः हे भाइयो, परमेश्‍वर की दया स्मरण दिलाकर मैं तुमसे आग्रह करता हूँ कि अपने शरीरों को जीवित, पवित्र और परमेश्‍वर को भावते हुए बलिदान के रूप में अर्पित करो, यही तुम्हारी आत्मिक सेवा है।