Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 50:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 क्‍या मैं बैल का मांस खाता हूँ, और बकरे का रक्‍त पीता हूँ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 मैं बैलों का माँस खाया नहीं करता हूँ। बकरों का रक्त नहीं पीता।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 क्या मैं बैल का मांस खाऊं, वा बकरों का लोहू पीऊं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 क्या मैं बैल का मांस खाऊँ, या बकरों का लहू पीऊँ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 क्या मैं बैल का मांस खाऊँ, या बकरों का लहू पीऊँ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 क्या बैलों का मांस मेरा आहार है और बकरों का रक्त मेरा पेय?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 50:13
7 क्रॉस रेफरेंस  

यह प्रभु को बैल-बलि से अधिक, सींग और खुर वाले बैल की बलि से भी अधिक भाएगा।


पीड़ित जन इसे देखकर सुखी हों; ओ परमेश्‍वर के खोजियो, तुम्‍हारे हृदय को नया बल प्राप्‍त हो!


यदि वह उसको स्‍तुति के हेतु चढ़ाता है तो ऐसी स्‍तुति-बलि के साथ तेल-सम्‍मिश्रित बेखमीर रोटियां, तेल में चुपड़ी हुई बेखमीर चपातियां और तेल-सम्‍मिश्रित मैदे की पूरियां चढ़ाएगा।


परमेश्‍वर आत्‍मा है और यह आवश्‍यक है कि उसके आराधक आत्‍मा और सत्‍य में उसकी आराधना करें।”


अत:, भाइयो और बहिनो! मैं परमेश्‍वर की दया के नाम पर अनुरोध करता हूँ कि आप जीवन्‍त, पवित्र तथा सुग्राह्य बलि के रूप में अपने को परमेश्‍वर के प्रति अर्पित करें; यही आपकी आत्‍मिक उपासना है।


जिन्‍होंने तुम्‍हारे बलि-पशु की चर्बी खाई थी, जिन्‍होंने तुम्‍हारी पेय-बलि का रस पिया था, अब वे देवता उठें, और तुम्‍हारी सहायता करें। वे ही तुम्‍हारी रक्षा करें।


वे लोगों को पहाड़ पर आमंत्रित करेंगे, वहाँ वे सफलता के लिए धर्ममय बलि चढ़ाएंगे। क्‍योंकि वे समुद्र के प्रचुर धन से, रेतकणों में छिपी सम्‍पत्ति से लाभ कमाते हैं।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों