भजन संहिता 50:12 - नवीन हिंदी बाइबल12 यदि मैं भूखा होता तो तुझसे न कहता, क्योंकि जगत और जो कुछ उसमें है वह मेरा ही है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 मैं भूखा नहीं हूँ! यदि मैं भूखा होता, तो भी तुमसे मुझे भोजन नहीं माँगना पड़ता। मैं जगत का स्वामी हूँ और उसका भी हर वस्तु जो इस जगत में है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 यदि मैं भूखा होता तो तुझ से न कहता; क्योंकि जगत और जो कुछ उस में है वह मेरा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 “यदि मैं भूखा होता तो तुझ से नहीं कहता; क्योंकि संसार और उसकी परिपूर्णता मेरी ही है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 “यदि मैं भूखा होता तो तुझ से न कहता; क्योंकि जगत् और जो कुछ उस में है वह मेरा है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 तब यदि मैं भूखा होता तो तुमसे नहीं कहता, क्योंकि समस्त संसार तथा इसमें मगन सभी वस्तुएं मेरी ही हैं. अध्याय देखें |