तब याकूब ने सुना कि लाबान के पुत्र ये बातें कह रहे हैं, “याकूब ने हमारे पिता का सब कुछ हड़प लिया है, और जो कुछ हमारे पिता का था उसी से उसने यह सारी संपत्ति बनाई है।”
भजन संहिता 49:16 - नवीन हिंदी बाइबल जब कोई धनी हो जाए और उसके घर का वैभव बढ़ जाए, तो तू भयभीत न होना। पवित्र बाइबल धनवानों से मत डरो कि वे धनी हैं। लोगों से उनके वैभवपूर्ण घरों को देखकर मत डरना। Hindi Holy Bible जब कोई धनी हो जाए और उसके घर का वैभव बढ़ जाए, तब तू भय न खाना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि कोई व्यक्ति धनवान हो जाए, यदि उसके घर का वैभव बढ़ जाए, तो मत डरना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब कोई धनी हो जाए और उसके घर का वैभव बढ़ जाए, तब तू भय न खाना। सरल हिन्दी बाइबल किसी पुरुष की विकसित होती जा रही समृद्धि को देख डर न जाना, जब उसकी जीवनशैली वैभवशाली होने लगे; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब कोई धनी हो जाए और उसके घर का वैभव बढ़ जाए, तब तू भय न खाना। |
तब याकूब ने सुना कि लाबान के पुत्र ये बातें कह रहे हैं, “याकूब ने हमारे पिता का सब कुछ हड़प लिया है, और जो कुछ हमारे पिता का था उसी से उसने यह सारी संपत्ति बनाई है।”
यहोवा के सामने चुपचाप रह, और धीरज से उसकी प्रतीक्षा कर। उस मनुष्य के कारण न कुढ़ जिसके कार्य सफल होते हैं, और जो दुष्टता की युक्तियों को पूरा करता है।
जब धर्मी लोग विजयी होते हैं तो बड़ा आनंद होता है, परंतु जब दुष्ट प्रबल होते हैं तो लोग स्वयं को छिपा लेते हैं।