Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 49:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 जब कोई धनी हो जाए और उसके घर का वैभव बढ़ जाए, तब तू भय न खाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 धनवानों से मत डरो कि वे धनी हैं। लोगों से उनके वैभवपूर्ण घरों को देखकर मत डरना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 जब कोई धनी हो जाए और उसके घर का वैभव बढ़ जाए, तब तू भय न खाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 यदि कोई व्यक्‍ति धनवान हो जाए, यदि उसके घर का वैभव बढ़ जाए, तो मत डरना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 जब कोई धनी हो जाए और उसके घर का वैभव बढ़ जाए, तब तू भय न खाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

16 जब कोई धनी हो जाए और उसके घर का वैभव बढ़ जाए, तो तू भयभीत न होना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 49:16
10 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा के सामने चुपचाप रह, और धीरज से उसकी प्रतिक्षा कर; उस मनुष्य के कारण न कुढ़, जिसके काम सफल होते हैं, और वह बुरी युक्तियों को निकालता है!


और लोग जाति-जाति के तेज और वैभव का सामान उसमें लाएँगे।


जाति-जाति के लोग उसकी ज्योति में चले-फिरेंगे, और पृथ्वी के राजा अपने-अपने तेज का सामान उसमें लाएँगे।


कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, कुटिल काम करनेवालों के विषय डाह न कर!


विपत्ति के दिनों में मैं क्यों डरूँ जब अधर्म मुझे आ घेरे?


तब हामान ने, उनसे अपने धन का वैभव, और अपने बाल-बच्चों की बढ़ती और राजा ने उसको कैसे-कैसे बढ़ाया, और सब हाकिमों और अपने सब कर्मचारियों से ऊँचा पद दिया था, इन सब का वर्णन किया।


फिर लाबान के पुत्रों की ये बातें याकूब के सुनने में आईं, “याकूब ने हमारे पिता का सब कुछ छीन लिया है, और हमारे पिता के धन के कारण उसकी यह प्रतिष्ठा है।”


जब धर्मी लोग जयवन्त होते हैं, तब बड़ी शोभा होती है; परन्तु जब दुष्ट लोग प्रबल होते हैं, तब मनुष्य अपने आपको छिपाता है।


मैं उसको अधोलोक के वश से छुड़ा लूँगा और मृत्यु से उसको छुटकारा दूँगा। हे मृत्यु, तेरी मारने की शक्ति कहाँ रही? हे अधोलोक, तेरी नाश करने की शक्ति कहाँ रही? मैं फिर कभी नहीं पछताऊँगा। (1 कुरि. 15:55, प्रका. 6:8)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों