Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 49:5 - नवीन हिंदी बाइबल

5 विपत्ति के दिनों में जब मैं अपने विरोधियों के अधर्म से घिरूँ तो क्यों डरूँ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 ऐसा कोई कारण नहीं जो मैं किसी भी विनाश से डर जाऊँ। यदि लोग मुझे घेरे और फँदा फैलाये, मुझे डरने का कोई कारण नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 विपत्ति के दिनों में जब मैं अपने अड़ंगा मारने वालों की बुराइयों से घिरूं, तब मैं क्यों डरूं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 क्‍यों मैं संकटकाल में डरूं? जब मैं अपने विरोधियों के अत्‍याचार से घिर जाऊं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 विपत्ति के दिनों में जब मैं अड़ंगा मारनेवालों की बुराइयों से घिरूँ, तब मैं क्यों डरूँ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 क्या आवश्यकता है विपत्ति के समय मुझे भयभीत होने की, जब दुष्ट धोखेबाज मुझे आ घेरते हैं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 49:5
19 क्रॉस रेफरेंस  

दान मार्ग का एक साँप, और रास्ते का एक नाग होगा, जो घोड़े की नाल को डसता है, जिससे उसका सवार पीछे गिर पड़ता है।


कुत्तों ने मुझे घेर लिया है, कुकर्मियों की भीड़ ने मुझे चारों ओर से घेर लिया है; उन्होंने मेरे हाथों और मेरे पैरों को छेदा है।


चाहे मैं मृत्यु की अंधकार से भरी तराई में होकर चलूँ, फिर भी हानि से न डरूँगा, क्योंकि तू मेरे साथ रहता है; तेरी छड़ी और तेरी लाठी से मुझे शांति मिलती है।


क्योंकि मैं अपने अधर्म के कामों में सिर तक डूब चुका हूँ, और वे भारी बोझ के समान मेरे सहने से बाहर हो गए हैं।


मैं दृष्‍टांत कहने के लिए अपना मुँह खोलूँगा; मैं प्राचीनकाल की गुप्‍त बातें बताऊँगा,


यदि तू विपत्ति के समय हार मान ले, तो तेरी शक्‍ति बहुत सीमित है।


दुष्‍ट अपने ही अधर्म के कामों में फँसेगा, और अपने ही पाप के बंधनों में जकड़ा रहेगा।


और कहा, ‘हे पौलुस, मत डर! तुझे कैसर के सामने खड़ा होना अवश्य है, और देख, परमेश्‍वर ने इन सब को जो तेरे साथ यात्रा कर रहे हैं, तुझे सौंप दिया है।’


समय का सदुपयोग करो, क्योंकि दिन बुरे हैं।


और किसी भी बात में विरोधियों से भयभीत नहीं होते। यह उनके लिए तो विनाश का, परंतु तुम्हारे लिए उद्धार का प्रमाण है; और यह परमेश्‍वर की ओर से है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों