भजन संहिता 49:1 - नवीन हिंदी बाइबल हे देश-देश के सब लोगो, यह सुनो! हे संसार के सब निवासियो, कान लगाओ। पवित्र बाइबल विभिन्न देशों के निवासियों, यह सुनो। धरती के वासियों यह सुनो। Hindi Holy Bible हे देश देश के सब लोगों यह सुनो! हे संसार के सब निवासियों, कान लगाओ! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे सब जातियो, यह सुनो! हे संसार के निवासियों, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे देश देश के सब लोगो, यह सुनो! हे संसार के सब निवासियो, कान लगाओ! सरल हिन्दी बाइबल विभिन्न देशों के निवासियो, यह सुनो; धरती के वासियो, यह सुनो, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे देश-देश के सब लोगों यह सुनो! हे संसार के सब निवासियों, कान लगाओ! |
सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा की वाणी है; उसने उदयाचल से लेकर अस्ताचल तक पृथ्वी के लोगों को बुलाया है।
परंतु मैं कहता हूँ, “क्या उन्होंने नहीं सुना?” उन्होंने अवश्य सुना है : उनकी वाणी संपूर्ण पृथ्वी पर, और उनके वचन जगत के छोर तक फैल गए हैं।
क्या परमेश्वर केवल यहूदियों का ही है? क्या गैरयहूदियों का भी नहीं? हाँ, गैरयहूदियों का भी है,
“जिसके पास कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है : जो जय पाए उसे दूसरी मृत्यु से कुछ भी हानि नहीं होगी।
“जिसके पास कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है : जो जय पाए उसे मैं गुप्त मन्ना में से दूँगा, और उसे एक श्वेत पत्थर भी दूँगा जिस पर एक नया नाम लिखा हुआ होगा, जिसे उसके प्राप्त करनेवाले को छोड़ और कोई न जान पाएगा।
“जिसके पास कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है : जो जय पाए उसे मैं जीवन के वृक्ष में से, जो परमेश्वर के स्वर्गलोक में है, खाने को दूँगा।