Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 48:1 - नवीन हिंदी बाइबल

1 हमारे परमेश्‍वर के नगर में यहोवा महान और अति स्तुति के योग्य है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 यहोवा महान है! वह परमेश्वर के नगर, उसके पवित्र नगर में प्रशंसनीय है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 हमारे परमेश्वर के नगर में, और अपने पवित्र पर्वत पर यहोवा महान और अति स्तुति के योग्य है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 प्रभु महान है − हमारा परमेश्‍वर अपने नगर में अत्‍यन्‍त प्रशंसनीय है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 हमारे परमेश्‍वर के नगर में, और अपने पवित्र पर्वत पर यहोवा महान् और अति स्तुति के योग्य है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 महान हैं याहवेह, हमारे परमेश्वर के नगर में, उनके पवित्र पर्वत में, सर्वोच्च वंदना और प्रशंसा के योग्य.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 48:1
31 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा महान और अति स्तुति के योग्य है, और उसकी महानता अगम्य है।


हमारा प्रभु महान और अति सामर्थी है; उसकी बुद्धि अपरंपार है।


“मैं तो अपने पवित्र पर्वत सिय्योन के सिंहासन पर अपने राजा को बैठा चुका हूँ।”


हे यहोवा, मैं तेरा गुणगान करूँगा क्योंकि तूने मुझे खींचकर निकाला है, और मेरे शत्रुओं को मुझ पर आनंदित नहीं होने दिया।


जैसे हरिणी नदी के जल के लिए हाँफती है, वैसे ही, हे परमेश्‍वर, मैं तेरे लिए हाँफता हूँ।


परमेश्‍वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलनेवाला सहायक।


एक नदी है जिसकी धाराएँ परमेश्‍वर के नगर को, अर्थात् परमप्रधान के पवित्र निवासस्थान को आनंदित करती हैं।


परमेश्‍वर जाति-जाति पर राज्य करता है; वह अपने पवित्र सिंहासन पर विराजमान है।


हे परमेश्‍वर, सिय्योन में स्तुति तेरी प्रतीक्षा करती है; और तेरे लिए मन्‍नतें पूरी की जाएँगी।


परंतु उसने यहूदा के गोत्र अर्थात् सिय्योन पर्वत को चुन लिया, जिससे वह प्रेम करता था।


क्योंकि तू महान और आश्‍चर्यकर्म करनेवाला है, केवल तू ही परमेश्‍वर है।


सिय्योन की नींव पवित्र पर्वतों में है।


हे परमेश्‍वर के नगर, तेरे विषय में महिमा की बातें कही जाती हैं। सेला।


क्योंकि यहोवा महान और अति स्तुति के योग्य है; वह सब देवताओं से अधिक भययोग्य है।


हमारे परमेश्‍वर यहोवा का गुणगान करो, और उसके पवित्र पर्वत पर दंडवत् करो; क्योंकि हमारा परमेश्‍वर यहोवा पवित्र है।


“इसलिए जब तुम दानिय्येल भविष्यवक्‍ता के द्वारा बताए गए उस उजाड़नेवाले घृणित पात्र को पवित्र स्थान में खड़े हुए देखो (पाठक समझ ले),


परंतु तुम तो सिय्योन पहाड़, और जीवित परमेश्‍वर के नगर अर्थात् स्वर्गीय यरूशलेम, तथा असंख्य स्वर्गदूतों के पास,


तब सिंहासन में से एक आवाज़ आई जो यह कह रही थी: उसके सब दासो, तुम जो उसका भय मानते हो, चाहे छोटे हो या बड़े, हमारे परमेश्‍वर की स्तुति करो।


फिर मैंने पवित्र नगर नए यरूशलेम को स्वर्ग से परमेश्‍वर के पास से नीचे उतरते हुए देखा, उसे ऐसे तैयार किया गया था जैसे एक दुल्हन को उसके पति के लिए सजाया जाता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों