भजन संहिता 33:22 - नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, जैसी हमारी आशा तुझ पर है, वैसी ही तेरी करुणा हम पर हो। पवित्र बाइबल हे यहोवा, हम सचमुच तेरी आराधना करते हैं! सो तू हम पर अपना महान प्रेम दिखा। Hindi Holy Bible हे यहोवा जैसी तुझ पर हमारी आशा है, वैसी ही तेरी करूणा भी हम पर हो॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु, तेरी करुणा हम पर हो; जैसे कि हमने तुझ से आशा की है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, जैसी तुझ पर हमारी आशा है, वैसी ही तेरी करुणा भी हम पर हो। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, आपका करुणा-प्रेम हम पर बना रहे, हमने आप पर ही भरोसा रखा है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, जैसी तुझ पर हमारी आशा है, वैसी ही तेरी करुणा भी हम पर हो। |
दुष्ट पर तो बहुत दुःख आते हैं, परंतु यहोवा पर भरोसा रखनेवाले को उसकी करुणा घेरे रहेगी।