भजन संहिता 33:22 - सरल हिन्दी बाइबल22 याहवेह, आपका करुणा-प्रेम हम पर बना रहे, हमने आप पर ही भरोसा रखा है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 हे यहोवा, हम सचमुच तेरी आराधना करते हैं! सो तू हम पर अपना महान प्रेम दिखा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 हे यहोवा जैसी तुझ पर हमारी आशा है, वैसी ही तेरी करूणा भी हम पर हो॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 प्रभु, तेरी करुणा हम पर हो; जैसे कि हमने तुझ से आशा की है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 हे यहोवा, जैसी तुझ पर हमारी आशा है, वैसी ही तेरी करुणा भी हम पर हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 हे यहोवा, जैसी हमारी आशा तुझ पर है, वैसी ही तेरी करुणा हम पर हो। अध्याय देखें |