ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 24:7 - नवीन हिंदी बाइबल

हे फाटको, अपने सिर ऊँचे करो! हे सनातन द्वारो, खुल जाओ! क्योंकि प्रतापी राजा प्रवेश करेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

फाटकों, अपने सिर ऊँचे करो! सनातन द्वारों, खुल जाओ! प्रतापी राजा भीतर आएगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे फाटकों, अपने सिर ऊंचे करो। हे सनातन के द्वारों, ऊंचे हो जाओ। क्योंकि प्रतापी राजा प्रवेश करेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ओ द्वारो, मस्‍तक उन्नत करो! ओ स्‍थायी फाटको, ऊंचे हो जाओ, जिससे महिमा का राजा प्रवेश करे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे फाटको, अपने सिर ऊँचे करो! हे सनातन के द्वारो, ऊँचे हो जाओ! क्योंकि प्रतापी राजा प्रवेश करेगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

प्रवेश द्वारो, ऊंचे करो अपने मस्तक; प्राचीन किवाड़ो, ऊंचे हो जाओ, कि महातेजस्वी महाराज प्रवेश कर सकें.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे फाटकों, अपने सिर ऊँचे करो! हे सनातन के द्वारों, ऊँचे हो जाओ! क्योंकि प्रतापी राजा प्रवेश करेगा।

अध्याय देखें



भजन संहिता 24:7
23 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, उठ! तू अपने विश्राम स्थान में अपने सामर्थ्य के संदूक सहित आ।


हे यहोवा, तेरे सामर्थ्य से राजा आनंदित होगा, और तेरे किए हुए उद्धार से वह अति मगन होगा।


तेरे उद्धार के कारण उसकी महिमा बढ़ गई है; तू उसे वैभव और ऐश्‍वर्य से विभूषित करता है।


आकाश ने उसकी धार्मिकता की घोषणा की है; देश-देश के सब लोगों ने उसकी महिमा देखी है।


उनसे बातें करने के बाद प्रभु यीशु स्वर्ग पर उठा लिया गया और परमेश्‍वर के दाहिनी ओर बैठ गया।


इस युग के शासकों में से किसी ने इस ज्ञान को नहीं जाना, क्योंकि यदि वे जानते तो महिमा के प्रभु को क्रूस पर न चढ़ाते।


हे मेरे भाइयो, हमारे महिमामय प्रभु यीशु मसीह पर तुम्हारा विश्‍वास एक दूसरे के प्रति पक्षपात के साथ न हो।


वह स्वर्ग में जाकर परमेश्‍वर के दाहिनी ओर विराजमान है, तथा स्वर्गदूत और अधिकार और सामर्थ्य उसके अधीन किए गए हैं।


बल्कि हमारे प्रभु और उद्धारकर्ता यीशु मसीह के अनुग्रह और ज्ञान में बढ़ते जाओ। उसकी महिमा अब भी हो, और युगानुयुग होती रहे। आमीन।


हे हमारे प्रभु और परमेश्‍वर! तू ही महिमा, आदर और सामर्थ्य के योग्य है, क्योंकि तूने ही सब वस्तुओं को सृजा है, और तेरी ही इच्छा से वे सृजी गईं और अस्तित्व में हैं।