भजन संहिता 22:3 - नवीन हिंदी बाइबल पर तू तो पवित्र है; तू इस्राएल की स्तुति के सिंहासन पर विराजमान है। पवित्र बाइबल हे परमेश्वर, तू पवित्र है। तू राजा के जैसे विराजमान है। इस्राएल की स्तुतियाँ तेरा सिंहासन हैं। Hindi Holy Bible परन्तु हे तू जो इस्राएल की स्तुति के सिहांसन पर विराजमान है, तू तो पवित्र है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) फिर भी तू पवित्र है; तू इस्राएल की स्तुति में विद्यमान है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु तू जो इस्राएल की स्तुति के सिंहासन पर विराजमान है, तू तो पवित्र है। सरल हिन्दी बाइबल जबकि पवित्र हैं आप; जो इस्राएल के स्तवन पर विराजमान हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु तू जो इस्राएल की स्तुति के सिंहासन पर विराजमान है, तू तो पवित्र है। |
जो धन्यवाद का बलिदान चढ़ाता है वह मेरी महिमा करता है, और जो अपना मार्ग सीधा बनाए रखता है, उसे मैं परमेश्वर का किया हुआ उद्धार दिखाऊँगा।”
हे परमेश्वर, सिय्योन में स्तुति तेरी प्रतीक्षा करती है; और तेरे लिए मन्नतें पूरी की जाएँगी।
हमारे परमेश्वर यहोवा का गुणगान करो, और उसके पवित्र पर्वत पर दंडवत् करो; क्योंकि हमारा परमेश्वर यहोवा पवित्र है।
चारों प्राणियों के छः-छः पंख थे, और उनके चारों ओर तथा भीतर आँखें ही आँखें थीं; और वे दिन और रात बिना विश्राम किए यह कहते रहते हैं : पवित्र, पवित्र, पवित्र, सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर, जो था, जो है और जो आने वाला है।