Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 22:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 फिर भी तू पवित्र है; तू इस्राएल की स्‍तुति में विद्यमान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 हे परमेश्वर, तू पवित्र है। तू राजा के जैसे विराजमान है। इस्राएल की स्तुतियाँ तेरा सिंहासन हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 परन्तु हे तू जो इस्राएल की स्तुति के सिहांसन पर विराजमान है, तू तो पवित्र है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 परन्तु तू जो इस्राएल की स्तुति के सिंहासन पर विराजमान है, तू तो पवित्र है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 पर तू तो पवित्र है; तू इस्राएल की स्तुति के सिंहासन पर विराजमान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 जबकि पवित्र हैं आप; जो इस्राएल के स्तवन पर विराजमान हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 22:3
11 क्रॉस रेफरेंस  

मैं सहायता के लिए पुकारता हूँ: “मुझ पर अत्‍याचार हो रहा है! मुझे बचाओ!” पर मुझे कोई उत्तर नहीं देता। मैं न्‍याय के लिए दुहाई देता हूँ, पर मुझे न्‍याय नहीं मिलता!


हे परमेश्‍वर, मैं तेरी दुहाई देता हूं, किन्‍तु तू मुझे उत्तर नहीं देता। मैं तेरे दरबार में खड़ा हूं, पर तू मुझ पर ध्‍यान नहीं देता।


प्रभु अपने समस्‍त आचरण में धार्मिक, और अपने सब कार्यों में करुणामय है।


जो मुझे ‘स्‍तुति-बलि’ चढ़ाता है, वह मेरी महिमा करता है; जो अपना आचारण निर्दोष रखता है, उसे मैं−परमेश्‍वर, अपने उद्धार के दर्शन कराऊंगा।”


हे परमेश्‍वर, तेरे लिए हम सियोन में समुचित स्‍तुति करते हैं, तेर लिए हम अपने व्रत पूर्ण करते हैं।


मेरी प्रार्थना तेरे सम्‍मुख पहुंचे; तू मेरी विलाप-ध्‍वनि पर कान दे।


हमारे प्रभु परमेश्‍वर का गुणगान करो; उसके पवित्र पर्वत पर जाकर प्रभु की वन्‍दना करो। क्‍योंकि प्रभु, हमारा परमेश्‍वर पवित्र है।


एक दूत दूसरे दूत से उच्‍च स्‍वर में यह कह रहा था : ‘पवित्र, पवित्र, स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु पवित्र है। सम्‍पूर्ण पृथ्‍वी उसके तेज से परिपूर्ण है।’


नबी हबक्‍कूक ने कहा, ‘प्रभु, मैं कब तक सहायता के लिए तुझे पुकारता रहूंगा, और तू मेरी पुकार को अनसुनी करता रहेगा? मैं “त्राहि-त्राहि” करता हूं, पर तू मुझे नहीं बचाता।


वही तेरे लिए आराध्‍य है। वह तेरा परमेश्‍वर है, जिसने तेरे लिए महान और आतंकमय कार्य किए हैं, जिनको तूने अपनी आंखों से देखा है।


चारों प्राणियों के छह-छह पंख हैं; वे भीतर-बाहर आँखों से भरे हुए हैं और रात-दिन निरन्‍तर यह कहते रहते हैं। “पवित्र, पवित्र, पवित्र सर्वशक्‍तिमान प्रभु परमेश्‍वर! जो था, जो है और जो आनेवाला है।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों