यहोवा ने मेरे प्रभु से कहा, “मेरे दाहिनी ओर बैठ, जब तक कि मैं तेरे शत्रुओं को तेरे पैरों की चौकी न बना दूँ।”
भजन संहिता 21:5 - नवीन हिंदी बाइबल तेरे उद्धार के कारण उसकी महिमा बढ़ गई है; तू उसे वैभव और ऐश्वर्य से विभूषित करता है। पवित्र बाइबल तूने रक्षा की तो राजा को महा वैभव मिला। तूने उसे आदर और प्रशंसा दी। Hindi Holy Bible तेरे उद्धार के कारण उसकी महिमा अधिक है; तू उसको वैभव और ऐश्वर्य से आभूषित कर देता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरी सहायता से उसकी महिमा बढ़ी है, तूने उसे ऐश्वर्य एवं तेज से विभूषित किया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरे उद्धार के कारण उसकी महिमा अधिक है; तू उसको वैभव और ऐश्वर्य से आभूषित कर देता है। सरल हिन्दी बाइबल आपके द्वारा दिए गये विजय से राजा की महिमा ऊंची हुई है; आपने उसे ऐश्वर्य एवं तेज से विभूषित किया है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरे उद्धार के कारण उसकी महिमा अधिक है; तू उसको वैभव और ऐश्वर्य से आभूषित कर देता है। |
यहोवा ने मेरे प्रभु से कहा, “मेरे दाहिनी ओर बैठ, जब तक कि मैं तेरे शत्रुओं को तेरे पैरों की चौकी न बना दूँ।”
यह हेर्मोन की उस ओस के समान है जो सिय्योन के पहाड़ों पर गिरती है; क्योंकि वहीं यहोवा ने सदा के जीवन की आशिष ठहराई है।
परंतु हे यहोवा, तू तो मेरे चारों ओर मेरी ढाल है, तू मेरी महिमा है, और मेरे सिर को ऊँचा उठानेवाला है।
वह परमेश्वर के सम्मुख सर्वदा बना रहे। तू उसकी रक्षा करने के लिए करुणा और सच्चाई को ठहरा।
मेरे उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्वर है; परमेश्वर मेरी दृढ़ चट्टान और मेरा शरणस्थान है।
यीशु ने ये बातें कहीं और स्वर्ग की ओर अपनी आँखें उठाकर कहा :“हे पिता, समय आ पहुँचा है; अपने पुत्र की महिमा कर, कि पुत्र भी तेरी महिमा करे,
और अब, हे पिता, तू अपने साथ मेरी महिमा उस महिमा से कर, जो जगत की उत्पत्ति से पहले मेरी तेरे साथ थी।
अब जो बातें हम कह रहे हैं उनमें मुख्य बात यह है कि हमारा एक ऐसा महायाजक है जो स्वर्ग में महामहिम के सिंहासन के दाहिनी ओर विराजमान है,
वह स्वर्ग में जाकर परमेश्वर के दाहिनी ओर विराजमान है, तथा स्वर्गदूत और अधिकार और सामर्थ्य उसके अधीन किए गए हैं।