Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 21:4 - नवीन हिंदी बाइबल

4 उसने तुझसे जीवन माँगा, और तूने उसे वह दे दिया; तूने उसे युगानुयुग का जीवन दे दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 उसने तुझ से जीवन की याचना की और तूने उसे यह दे दिया। परमेश्वर, तूने सदा सर्वदा के लिये राजा को अमर जीवन दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 उसने तुझ से जीवन मांगा, ओर तू ने जीवन दान दिया; तू ने उसको युगानुयुग का जीवन दिया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 वह तुझ से जीवन माँगता है, और तू उसे देता है, युग-युगांत तक दीर्घ जीवन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 उसने तुझ से जीवन माँगा, और तू ने जीवनदान दिया; तू ने उसको युगानयुग का जीवन दिया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 राजा ने आपसे जीवन की प्रार्थना की, आपने उसे जीवनदान किया— हां, सदैव का जीवन.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 21:4
15 क्रॉस रेफरेंस  

मुझे जीवन दे कि मैं तेरी स्तुति करता रहूँ; तेरे नियम मेरी सहायता करें।


तेरी दया मुझ पर हो कि मैं जीवित रहूँ, क्योंकि मैं तेरी व्यवस्था से आनंदित हूँ।


हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मुझ पर ध्यान दे और मुझे उत्तर दे; मेरी आँखों में ज्योति चमका, कहीं ऐसा न हो कि मैं मृत्यु की नींद में सो जाऊँ।


यह हेर्मोन की उस ओस के समान है जो सिय्योन के पहाड़ों पर गिरती है; क्योंकि वहीं यहोवा ने सदा के जीवन की आशिष ठहराई है।


उसका नाम सदा-सर्वदा बना रहे। जब तक सूर्य का अस्तित्व है, उसका नाम निरंतर बढ़ता रहे। उसके कारण सारी जातियाँ आशिष पाएँ, और उसे धन्य कहें।


मैं उसके वंश को सदा बनाए रखूँगा और उसका सिंहासन स्वर्ग के समान सर्वदा बना रहेगा।


मैं उसे दीर्घायु से तृप्‍त करूँगा, और अपने किए हुए उद्धार का दर्शन कराऊँगा।


मैं मर गया था और देख, मैं युगानुयुग जीवित हूँ। मृत्यु तथा अधोलोक की कुंजियाँ मेरे पास हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों