तब मैंने उन्हें कूट कूटकर पवन से उड़नेवाली धूल के समान कर दिया; मैंने उन्हें गली-कूचों की कीचड़ के समान निकाल फेंका।
भजन संहिता 2:1 - नवीन हिंदी बाइबल जाति-जाति के लोग क्यों हुल्लड़ मचाते हैं, और देश-देश के लोग व्यर्थ बातें क्यों सोचते हैं? पवित्र बाइबल दूसरे देशों के लोग क्यों इतनी हुल्लड़ मचाते हैं और लोग व्यर्थ ही क्यों षड़यन्त्र रचते हैं? Hindi Holy Bible जाति जाति के लोग क्यों हुल्लड़ मचाते हैं, और देश देश के लोग व्यर्थ बातें क्यों सोच रहे हैं? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्यों राष्ट्र षड्यन्त्र करते हैं? क्यों विभिन्न देश व्यर्थ जाल फैलाते हैं? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जाति जाति के लोग क्यों हुल्लड़ मचाते हैं, और देश देश के लोग व्यर्थ बातें क्यों सोच रहे हैं? सरल हिन्दी बाइबल क्यों मचा रहे हैं राष्ट्र यह खलबली? क्यों देश-देश जुटे हैं विफल षड़्यंत्र की रचना में? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जाति-जाति के लोग क्यों हुल्लड़ मचाते हैं, और देश-देश के लोग क्यों षड्यंत्र रचते हैं? |
तब मैंने उन्हें कूट कूटकर पवन से उड़नेवाली धूल के समान कर दिया; मैंने उन्हें गली-कूचों की कीचड़ के समान निकाल फेंका।
हे प्रभु, मैं जाति-जाति के लोगों के बीच तेरा धन्यवाद करूँगा; मैं देश-देश के लोगों के बीच तेरा भजन गाऊँगा।
वे तेरी प्रजा के विरुद्ध चतुराई से योजनाएँ बनाते हैं, और तेरे शरणागतों के विरुद्ध षड्यंत्र रचते हैं।
परंतु जब किसानों ने पुत्र को देखा तो आपस में कहा, ‘यह तो उत्तराधिकारी है। आओ, इसे मार डालें और इसका उत्तराधिकार हड़प लें।’
क्योंकि वह गैरयहूदियों के हाथ सौंपा जाएगा, उसका उपहास किया जाएगा, उससे दुर्व्यवहार किया जाएगा, और उस पर थूका जाएगा,
तब भीड़ इकट्ठी होकर उन पर चढ़ आई, और मुख्य न्यायाधीशों ने उनके वस्त्र फाड़कर उतरवाए और आदेश दिया कि उन्हें बेंत लगाए जाएँ।
वे मेमने के साथ युद्ध करेंगे पर मेमना उन पर विजयी होगा, क्योंकि वह प्रभुओं का प्रभु और राजाओं का राजा है, और जो उसके साथ हैं वे बुलाए हुए, चुने हुए और विश्वासयोग्य हैं।”