ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 17:13 - नवीन हिंदी बाइबल

उठ, हे यहोवा! उसका सामना कर, और उसे पटक दे! अपनी तलवार के बल से मेरे प्राण को दुष्‍ट से बचा ले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, उठ! शत्रु के पास जा, और उन्हें अस्त्र शस्त्र डालने को विवश कर। निज तलवार उठा और इन दुष्ट जनों से मेरी रक्षा कर।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उठ, हे यहोवा उसका सामना कर और उसे पटक दे! अपनी तलवार के बल से मेरे प्राण को दुष्ट से बचा ले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु, उठ! उनका सामना कर; उन्‍हें पराजित कर। हे प्रभु, अपनी तलवार द्वारा दुर्जन से मुझे छुड़ा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उठ, हे यहोवा! उसका सामना कर और उसे पटक दे! अपनी तलवार के बल से मेरे प्राण को दुष्‍ट से बचा ले।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उठिए, याहवेह, उसका सामना कीजिए, उसे नाश कीजिए; अपनी तलवार के द्वारा दुर्जन से मेरे प्राण बचा लीजिए,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उठ, हे यहोवा! उसका सामना कर और उसे पटक दे! अपनी तलवार के बल से मेरे प्राण को दुष्ट से बचा ले।

अध्याय देखें



भजन संहिता 17:13
16 क्रॉस रेफरेंस  

उठ, हे यहोवा! हे परमेश्‍वर, अपना हाथ बढ़ा, और असहाय मनुष्यों को न भूल।


यह समय है कि यहोवा कार्य करे, क्योंकि लोगों ने तेरी व्यवस्था का उल्‍लंघन किया है।


मेरे प्राण को तलवार से बचा; मेरे जीवन को कुत्ते के पंजे से बचा ले।


उठ, हे यहोवा! हे मेरे परमेश्‍वर मुझे बचा! क्योंकि तूने मेरे सब शत्रुओं के जबड़ों पर मारा है, और दुष्‍टों के दाँत तोड़ डाले हैं।


हे प्रभु, जाग! तू क्यों सोता है? उठ! हमें सदा के लिए न त्याग।


हे परमेश्‍वर उठ! हमारी सहायता कर, और अपनी करुणा के कारण हमें छुड़ा ले।


हे यहोवा, अपने क्रोध में उठ! क्रोध से भरे मेरे विरोधियों के विरुद्ध तू खड़ा हो जा! मेरे लिए जाग! तूने तो न्याय का आदेश दिया है।


मेरे लिए कुकर्मियों के विरुद्ध कौन खड़ा होगा? अनर्थकारियों के विरुद्ध मेरा पक्ष कौन लेगा?


कि वे वही करें जिसका होना तेरे सामर्थ्य और तेरी योजना में पहले से निर्धारित था।