Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 17:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 प्रभु, उठ! उनका सामना कर; उन्‍हें पराजित कर। हे प्रभु, अपनी तलवार द्वारा दुर्जन से मुझे छुड़ा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 हे यहोवा, उठ! शत्रु के पास जा, और उन्हें अस्त्र शस्त्र डालने को विवश कर। निज तलवार उठा और इन दुष्ट जनों से मेरी रक्षा कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 उठ, हे यहोवा उसका सामना कर और उसे पटक दे! अपनी तलवार के बल से मेरे प्राण को दुष्ट से बचा ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 उठ, हे यहोवा! उसका सामना कर और उसे पटक दे! अपनी तलवार के बल से मेरे प्राण को दुष्‍ट से बचा ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 उठ, हे यहोवा! उसका सामना कर, और उसे पटक दे! अपनी तलवार के बल से मेरे प्राण को दुष्‍ट से बचा ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 उठिए, याहवेह, उसका सामना कीजिए, उसे नाश कीजिए; अपनी तलवार के द्वारा दुर्जन से मेरे प्राण बचा लीजिए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 17:13
16 क्रॉस रेफरेंस  

हे प्रभु परमेश्‍वर! उठ, अपना हाथ उठा। तू पीड़ित मनुष्‍य को मत भूल!


प्रभु, हस्‍तक्षेप करने का यह समय है; क्‍योंकि तेरी व्‍यवस्‍था का उल्‍लघंन किया गया है।


तलवार से मेरे प्राणों की, कुत्ते के पंजे से मेरे इस एक ही जीवन की रक्षा कर।


उठ, प्रभु! हे मेरे परमेश्‍वर, मुझे बचा! तू मेरे समस्‍त शत्रुओं के जबड़े पर मारता है, तू दर्जनों के दांत तोड़ता है।


जाग स्‍वामी! तू क्‍यों सो रहा है? उठ! सदा के लिए हमें न त्‍याग।


उठ, और हमारी सहायता कर; अपनी करुणा के कारण हमारा उद्धार कर।


हे प्रभु, रोष से उठ! मेरे शत्रुओं के क्रोधोन्‍माद के विरुद्ध खड़ा हो! हे मेरे परमेश्‍वर, जाग! तूने न्‍याय का आदेश दिया है।


दुर्जन के विरुद्ध कौन मेरे पक्ष में उठेगा? कुकर्मियों के विरोध में कौन मेरे लिए खड़ा होगा?


क्‍या कुल्‍हाड़ी लकड़हारे से शेखी मार सकती है? क्‍या आरा आराकश से डींग मार सकता है? इनकी शेखी करना, या डींग मारना तो वैसा है जैसे डंडा अपने उठाने वाले को उठाए; निर्जीव लट्ठ उसको उठाए जो सजीव है!


प्रभु ने कहा था : ‘ओ असीरिया, धिक्‍कार है तुझे! तू मेरे क्रोध को चरितार्थ करनेवाला डंडा है; तू मेरी क्रोधाग्‍नि को सिद्ध करनेवाला सोंटा है।


ये सैनिक दूर देश से, आकाश के छोर से आए हैं। प्रभु अपने क्रोध के हथियारों से लैस होकर समस्‍त पृथ्‍वी को नष्‍ट करने के लिए आ रहा है।


‘ओ सनहेरिब, क्‍या तूने यह नहीं सुना? जिस को अब मैं कार्यरूप में परिणत कर रहा हूं, उसकी योजना पूर्वकाल में मैंने बनाई थी, बहुत पहले से ही मैं उसको निर्धारित कर चुका था। उस योजना में तेरा कार्य केवल यह था कि तू किलेबन्‍द नगरों को खण्‍डहर के ढेरों में बदल दे।


ओ प्रभु की भुजा! जाग! जाग! और अपने बल को धारण कर। जैसी तू प्राचीनकाल में, पुरानी पीढ़ियों के समय में जागी थी, वैसे आज भी जाग! ओ प्रभु की भुजा! क्‍या तू वही नहीं है जिसने रहब के टुकड़े-टुकड़े किए थे, जिसने जल-राक्षस को बेधा था?


‘हे प्रभु, मेरे परमेश्‍वर, मेरे पवित्र परमेश्‍वर, तू अनादि है। इस कारण हम नहीं मरेंगे। हे प्रभु, तूने न्‍याय के लिए कसदी राष्‍ट्र को नियुक्‍त किया है। हे हमारी चट्टान, तूने हमें ताड़ित करने के लिए उसे निश्‍चित किया है।


ताकि उसे पूरा करें, जिसे तेरे सामर्थ्य और तेरी योजना ने पहले से निर्धारित किया था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों