हे यहोवा की सारी सृष्टि, उसके राज्य के सब स्थानों में उसे धन्य कह। हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह!
भजन संहिता 148:1 - नवीन हिंदी बाइबल याह की स्तुति करो! आकाश से यहोवा की स्तुति करो! ऊँचे स्थानों में उसकी स्तुति करो! पवित्र बाइबल यहोवा के गुण गाओ! स्वर्ग के स्वर्गदूतों, यहोवा की प्रशंसा स्वर्ग से करो! Hindi Holy Bible याह की स्तुति करो! यहोवा की स्तुति स्वर्ग में से करो, उसकी स्तुति ऊंचे स्थानों में करो! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु की स्तुति करो! स्वर्ग से प्रभु की स्तुति करो, ऊंचे स्थानों में उसकी स्तुति करो! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) याह की स्तुति करो! यहोवा की स्तुति स्वर्ग में से करो, उसकी स्तुति ऊँचे स्थानों में करो! सरल हिन्दी बाइबल याहवेह का स्तवन हो. आकाशमंडल में याहवेह का स्तवन हो; उच्च स्थानों में उनका स्तवन हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा की स्तुति करो! यहोवा की स्तुति स्वर्ग में से करो, उसकी स्तुति ऊँचे स्थानों में करो! |
हे यहोवा की सारी सृष्टि, उसके राज्य के सब स्थानों में उसे धन्य कह। हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह!
हे यहोवा, स्वर्ग में तेरे अद्भुत कार्य की, और पवित्र लोगों की सभा में तेरी सच्चाई की प्रशंसा होगी।
उसके आगे और पीछे चलनेवाले लोग यह नारे लगा रहे थे : दाऊद के पुत्र को होशन्ना! धन्य है वह, जो प्रभु के नाम से आता है; सर्वोच्च स्थान में होशन्ना।