ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 145:10 - नवीन हिंदी बाइबल

हे यहोवा, तेरी सारी सृष्‍टि तेरा धन्यवाद करेगी, और तेरे भक्‍त तुझे धन्य कहेंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, तेरे कर्मो से तुझे प्रशंसा मिलती है। तुझको तेरे भक्त धन्य कहा करते हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे यहोवा, तेरी सारी सृष्टि तेरा धन्यवाद करेगी, और तेरे भक्त लोग तुझे धन्य कहा करेंगे!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हे प्रभु, तेरी समस्‍त सृष्‍टि तेरी सराहना करेगी, तेरे भक्‍त तुझको धन्‍य कहेंगे!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे यहोवा, तेरी सारी सृष्‍टि तेरा धन्यवाद करेगी, और तेरे भक्‍त लोग तुझे धन्य कहा करेंगे!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह, आपके द्वारा बनाए गए समस्त सृष्टि आपके प्रति आभार व्यक्त करेंगे, और आपके समस्त सात्विक आपका स्तवन करेंगे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे यहोवा, तेरी सारी सृष्टि तेरा धन्यवाद करेगी, और तेरे भक्त लोग तुझे धन्य कहा करेंगे!

अध्याय देखें



भजन संहिता 145:10
24 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा की सारी सृष्‍टि, उसके राज्य के सब स्थानों में उसे धन्य कह। हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह!


हे यहोवा, तेरे कार्य तो अनगिनित हैं। तूने इन सब को बुद्धि से बनाया है; पृथ्वी तेरी संपदा से भरपूर है।


भक्‍त लोग महिमा में प्रफुल्लित हों, और अपने बिछौनों पर भी आनंद के गीत गाएँ।


आकाश परमेश्‍वर की महिमा का वर्णन करता है; और आकाशमंडल उसकी हस्तकला को प्रकट करता है।


हे यहोवा का भय माननेवालो, उसकी स्तुति करो! हे याकूब के सब वंशजो, उसकी महिमा करो! हे इस्राएल के सब वंशजो, उसका भय मानो!


हे यहोवा के भक्‍तो, उसका भजन गाओ; और उसकी पवित्रता का स्मरण करते हुए उसका धन्यवाद करो।


क्योंकि उसका क्रोध तो क्षण भर का होता है, पर उसकी कृपा जीवन भर की होती है। यद्यपि रात को रोना पड़े, परंतु भोर को आनंद होता है।


हे धर्मियो, यहोवा में आनंदित और मगन रहो! हे सब सीधे मनवालो, आनंद से जय जयकार करो!


हे प्रभु, मैं जाति-जाति के लोगों के बीच तेरा धन्यवाद करूँगा; मैं देश-देश के लोगों के बीच तेरा भजन गाऊँगा।


हे इस्राएल के सोते से निकले हुए लोगो, सभाओं में यहोवा का, हाँ परमेश्‍वर का धन्यवाद करो।


क्योंकि परमेश्‍वर सिय्योन का उद्धार करेगा, और यहूदा के नगरों को फिर से बनाएगा। तब लोग वहाँ फिर से बसकर उसके अधिकारी हो जाएँगे।


हे धर्मियो, यहोवा में आनंदित रहो; और उसकी पवित्रता का स्मरण करते हुए उसका धन्यवाद करो!


अतः हम उसके द्वारा परमेश्‍वर को स्तुति रूपी बलिदान निरंतर चढ़ाते रहें, अर्थात् उन होंठों का फल जो उसके नाम का अंगीकार करते हैं।


तुम भी स्वयं जीवित पत्थरों के समान आत्मिक घर बनते जाते हो कि याजकों का पवित्र समाज बनकर ऐसे आत्मिक बलिदानों को चढ़ाओ जो यीशु मसीह के द्वारा परमेश्‍वर को ग्रहणयोग्य हों।


परंतु तुम एक चुना हुआ वंश, राजकीय याजकों का समाज, पवित्र लोग, और परमेश्‍वर की निज प्रजा हो, ताकि तुम उसके सद्गुणों को प्रकट करो, जिसने तुम्हें अंधकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है।