भजन संहिता 22:23 - नवीन हिंदी बाइबल23 हे यहोवा का भय माननेवालो, उसकी स्तुति करो! हे याकूब के सब वंशजो, उसकी महिमा करो! हे इस्राएल के सब वंशजो, उसका भय मानो! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल23 ओ यहोवा के उपासकों, यहोवा की प्रशंसा करो। इस्राएल के वंशजों यहोवा का आदर करो। ओ इस्राएल के सभी लोगों, यहोवा का भय मानों और आदर करो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 हे यहोवा के डरवैयों उसकी स्तुति करो! हे याकूब के वंश, तुम सब उसकी महिमा करो! हे इस्त्राएल के वंश, तुम उसका भय मानो! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 प्रभु के भक्तो, उसकी स्तुति करो! याकूब के वंशजो, उसकी स्तुति करो! इस्राएल के वंशजो, उसकी भक्ति करो! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 हे यहोवा के डरवैयो, उसकी स्तुति करो! हे याकूब के वंश, तुम सब उसकी महिमा करो! हे इस्राएल के वंश, तुम उसका भय मानो! अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल23 याहवेह के श्रद्धालुओ, उनका स्तवन करो! याकोब के वंशजो, उनका सम्मान करो! समस्त इस्राएल वंशजो, उनकी वंदना करो! अध्याय देखें |