भजन संहिता 141:2 - नवीन हिंदी बाइबल मेरी प्रार्थना तेरे सामने सुगंधित धूप, और मेरा हाथ फैलाना तेरे लिए संध्या-बलि ठहरे। पवित्र बाइबल हे यहोवा, मेरी विनती तेरे लिये जलती धूप के उपहार सी हो मेरी विनती तेरे लिये दी गयी साँझ कि बलि सी हो। Hindi Holy Bible मेरी प्रार्थना तेरे साम्हने सुगन्ध धूप, और मेरा हाथ फैलाना, संध्या काल का अन्नबलि ठहरे! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरी प्रार्थना तेरे सम्मुख सुगन्धित धूप, और मेरा हाथ जोड़ना सान्ध्य-बलि माना जाए! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरी प्रार्थना तेरे सामने सुगन्ध धूप, और मेरा हाथ फैलाना, संध्याकाल का अन्नबलि ठहरे! सरल हिन्दी बाइबल आपके सामने मेरी प्रार्थना सुगंधधूप; तथा मेरे हाथ उठाना, सान्ध्य बलि समर्पण जैसा हो जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरी प्रार्थना तेरे सामने सुगन्ध धूप, और मेरा हाथ फैलाना, संध्याकाल का अन्नबलि ठहरे! (प्रका. 5:8, प्रका. 8:3,4, नीति. 3:25,1 पत. 3:6) |
जब मैं तेरी दुहाई दूँ, जब मैं तेरे पवित्रस्थान के भीतरी कक्ष की ओर अपने हाथ फैलाऊँ, तब मेरे गिड़गिड़ाने को सुन ले।
हे यहोवा, भोर को मेरी वाणी तुझे सुनाई देगी, मैं भोर को प्रार्थना करके तेरी प्रतीक्षा करूँगा।
दुष्ट लोगों के बलिदान से यहोवा घृणा करता है, परंतु सीधे लोगों की प्रार्थना से वह प्रसन्न होता है।
अब मैं चाहता हूँ कि हर जगह पुरुष बिना क्रोध और विवाद के पवित्र हाथों को उठाकर प्रार्थना करें।
जब उसने पुस्तक ले ली, तो वे चारों प्राणी और चौबीसों प्रवर उस मेमने के सामने गिर पड़े। उनमें से प्रत्येक के पास वीणा, और धूप अर्थात् पवित्र लोगों की प्रार्थनाओं से भरे सोने के कटोरे थे।