ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 139:1 - नवीन हिंदी बाइबल

हे यहोवा, तूने मुझे जाँचा, और जान लिया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, तूने मुझे परखा है। मेरे बारे में तू सब कुछ जानता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे यहोवा, तू ने मुझे जांच कर जान लिया है॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हे प्रभु, तूने परख कर मुझे जान लिया!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे यहोवा, तू ने मुझे जाँचकर जान लिया है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह, आपने मुझे परखा है, और जान लिया है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे यहोवा, तूने मुझे जाँचकर जान लिया है। (रोम. 8:27)

अध्याय देखें



भजन संहिता 139:1
15 क्रॉस रेफरेंस  

हे परमेश्‍वर, मुझे जाँच और मेरे मन को जान ले! मुझे परख और मेरी चिंताओं को जान ले!


तूने मेरे मन को जाँचा है। तूने रात को मेरी सुधि ली; तूने मुझे परखा, परंतु कुछ बुरा न पाया। मैंने ठान लिया है कि मेरे मुँह से पाप की कोई बात नहीं निकलेगी।


तो क्या परमेश्‍वर इसे नहीं जानता, क्योंकि वह तो मन की गुप्‍त बातों को जानता है।


उसने तीसरी बार उससे पूछा,“यूहन्‍ना के पुत्र शमौन, क्या तू मुझसे प्रीति रखता है?” पतरस उदास हो गया कि यीशु ने उससे तीसरी बार पूछा,“क्या तू मुझसे प्रीति रखता है?” और उसने उससे कहा, “प्रभु, तू तो सब जानता है; तू जानता है कि मैं तुझसे प्रीति रखता हूँ।” यीशु ने उससे कहा,“मेरी भेड़ों को चरा।


परमेश्‍वर की दृष्‍टि से कोई प्राणी छिपा नहीं है; उसकी आँखों के सामने सब नग्‍न और खुला है। उसी को हमें अपना लेखा देना है।


“थुआतीरा की कलीसिया के दूत को यह लिख : “परमेश्‍वर का पुत्र जिसकी आँखें आग की ज्वाला के समान और जिसके पैर चमकते हुए पीतल के समान हैं, वह यह कहता है :


और मैं उसके बच्‍चों को महामारी से मार डालूँगा। तब सब कलीसियाएँ जान जाएँगी कि मनों और हृदयों का परखनेवाला मैं ही हूँ, और मैं तुममें से प्रत्येक को तुम्हारे कार्यों के अनुसार प्रतिफल दूँगा।