भजन संहिता 139:1 - पवित्र बाइबल1 हे यहोवा, तूने मुझे परखा है। मेरे बारे में तू सब कुछ जानता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 हे यहोवा, तू ने मुझे जांच कर जान लिया है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 हे प्रभु, तूने परख कर मुझे जान लिया! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 हे यहोवा, तू ने मुझे जाँचकर जान लिया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल1 हे यहोवा, तूने मुझे जाँचा, और जान लिया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 याहवेह, आपने मुझे परखा है, और जान लिया है. अध्याय देखें |
“और मेरे पुत्र सुलैमान, तुम, अपने पिता के परमेश्वर को जानते हो। शुद्ध हृदय से परमेश्वर की सेवा करो। परमेश्वर की सेवा करने में अपने हृदय (मस्तिष्क) में प्रसन्न रहो। क्यों? क्योंकि यहोवा जानता है कि हर एक के हृदय (मस्तिष्क) में क्या है। हर बात जो सोचते हो, यहोवा जानता है। यदि तुम यहोवा के पास सहायता के लिये जाओगे, तो तुम्हें वह मिलेगी। किन्तु यदि उसको छोड़ते हो, तो वह तुमको सदा के लिये छोड़ देगा।
यीशु ने फिर तीसरी बार पतरस से कहा, “यूहन्ना के पुत्र शमौन, क्या तू मुझे प्रेम करता है?” पतरस बहुत व्यथित हुआ कि यीशु ने उससे तीसरी बार यह पूछा, “क्या तू मुझसे प्रेम करता है?” सो पतरस ने यीशु से कहा, “हे प्रभु, तू सब कुछ जानता है, तू जानता है कि मैं तुझसे प्रेम करता हूँ।” यीशु ने उससे कहा, “मेरी भेड़ों को चरा।