भजन संहिता 139 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)प्रभु सर्वज्ञ है मुख्यवादक के लिए। दाऊद का। एक भजन। 1 हे प्रभु, तूने परख कर मुझे जान लिया! 2 तू मेरा उठना और बैठना जानता है, तू दूर से ही मेरे विचार समझ लेता है। 3 तू मेरी यात्राओं और विश्राम-स्थलों का पता लगा लेता है, तू मेरे समस्त मार्गों से परिचित है। 4 मेरे मुंह में शब्द आने भी नहीं पाता, कि तू उसे पूर्णत: जान लेता है। 5 तू आगे-पीछे से मुझे घेरता, और मुझपर अपना हाथ रखता है। 6 प्रभु, यह ज्ञान मेरे लिए अद्भुत है, बहुत गहरा है, उस तक मैं नहीं पहुंच सकता। 7 तेरे आत्मा से अलग हो मैं कहां जाऊंगा? मैं तेरी उपस्थिति से कहां भाग सकूंगा? 8 यदि मैं आकाश पर चढूं तो तू वहां है। यदि मैं मृतक-लोक में बिस्तर बिछाऊं, तो तू वहां है। 9 यदि मैं उषा के पंखों पर उड़कर, समुद्र के िक्षतिज पर जा बसूं, 10 तो वहां भी तेरा हाथ मेरा नेतृत्व करेगा, तेरा दाहिना हाथ मुझे पकड़े रहेगा। 11 यदि मैं यह कहूं, ‘अन्धकार मुझे ढांप ले, और मेरे चारों ओर का प्रकाश रात हो जाए’, 12 तो अन्धकार भी तेरे लिए अन्धकार नहीं है, और रात भी दिन के सदृश चमकती है; तेरे लिए अन्धेरा प्रकाश जैसा है। 13 तूने ही मेरे भीतरी अंगों को बनाया है, मेरी मां के गर्भ से तूने मेरी रचना की है। 14 मैं तेरी सराहना करता हूं, क्योंकि तू भय-योग्य और अद्भुत है तेरे कार्य कितने आश्चर्यपूर्ण हैं! तू मुझे भली भांति जानता है। 15 जब मैं गुप्त स्थान में बनाया गया, पृथ्वी के निचले स्थान में बुना गया, तब मेरा कंकाल तुझसे छिपा न रहा। 16 तेरी आंखों ने मेरे भ्रूण को देखा; तेरी पुस्तक में सब कुछ लिखा था, दिन भी रचे गये थे, जब वे दिन अस्तित्व में नहीं थे। 17 हे परमेश्वर, तेरे विचार मेरे प्रति कितने मूल्यवान हैं। उनका योग कितना बड़ा है! 18 यदि मैं उनको गिनूं, तो मुझे ज्ञात होगा कि वे धूलकण से भी अधिक हैं; जब मैं जागता हूं, तब भी मैं तेरे साथ हूं। 19 हे परमेश्वर, भला होता कि तू दुर्जन को मारता, और हत्यारे मुझसे दूर हो जाते। 20 वे द्वेषपूर्वक तेरा अनादर करते हैं, वे बुराई के लिए तेरे विरुद्ध स्वयं को उन्नत करते हैं! 21 हे प्रभु, तुझसे बैर करनेवालों से क्या मैं बैर न करूं? तेरे विरोधियों के प्रति क्या मैं शत्रु-भाव न रखूं? 22 मैं उनसे हृदय से घृणा करता हूं, मैं उनको अपना ही शत्रु समझता हूं। 23 हे परमेश्वर, मुझे परख और मेरा हृदय पहचान, मुझे जांच और मेरे विचारों को जान! 24 मुझे देख, क्या मैं कुमार्ग पर चल रहा हूं? प्रभु, मुझे शाश्वत मार्ग पर ले चल! |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India