जब कुकर्मियों ने जो मेरे विरोधी और मेरे शत्रु थे, मुझे खा डालने के लिए मुझ पर चढ़ाई की, तो वे ठोकर खाकर गिर पड़े।
भजन संहिता 124:3 - नवीन हिंदी बाइबल तो वे हमें उसी समय जीवित निगल जाते, जब उनका क्रोध हम पर भड़का था। पवित्र बाइबल जब कभी हमारे शत्रु ने हम पर क्रोध किया, तब वे हमें जीवित ही निगल लिये होते। Hindi Holy Bible तो वे हम को उसी समय जीवित निगल जाते, जब उनका क्रोध हम पर भड़का था, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब उनका क्रोध हमारे प्रति भड़का था, तब उन्होंने जीवित ही हमें निगल लिया होता। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तो वे हम को उसी समय जीवित निगल जाते, जब उनका क्रोध हम पर भड़का था, सरल हिन्दी बाइबल जब उनका क्रोध हम पर भड़क उठा था वे हमें जीवित ही निगल गए होते; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तो वे हमको उसी समय जीवित निगल जाते, जब उनका क्रोध हम पर भड़का था, |
जब कुकर्मियों ने जो मेरे विरोधी और मेरे शत्रु थे, मुझे खा डालने के लिए मुझ पर चढ़ाई की, तो वे ठोकर खाकर गिर पड़े।
वे अपने मन में यह न कह पाएँ, “आहा, हमारी इच्छा पूरी हुई।” और न वे यह कह पाएँ, “हमने तो उसे निगल लिया है।”
वह स्वर्ग से सहायता भेजकर मुझे बचा लेगा; वह उसे अपमानित करता है जो मुझे कुचलता है। सेला। परमेश्वर अपनी करुणा और सच्चाई को भेजेगा।
उन्होंने मन में कहा है, “हम उन्हें पूरी तरह से कुचल डालें।” उन्होंने इस देश में परमेश्वर के सब सभा-स्थलों को जला डाला है।
उन्होंने कहा है, “आओ, हम उनकी पूरी जाति को ही मिटा डालें, ताकि इस्राएल का नाम फिर कभी स्मरण न किया जाए।”
चल, हम अधोलोक के समान उन्हें जीवित ही, अर्थात् कब्र में जानेवालों के समान, पूरा का पूरा निगल जाएँ।
जब हेरोदेस ने देखा कि उन विद्वानों ने उसे धोखा दिया है, तो वह अत्यंत क्रोधित हुआ, और उसने लोगों को भेजकर उस समय के अनुसार जो उसने उन विद्वानों द्वारा पता लगाया था, बैतलहम और उसके आस-पास के सभी क्षेत्रों के दो वर्ष और उससे छोटे सब लड़कों को मरवा डाला।
और उससे दमिश्क के आराधनालयों के लिए पत्र माँगे कि इस “मार्ग” के जो भी मिलें, चाहे पुरुष हों या स्त्री, उन्हें बाँधकर यरूशलेम ले आए।