Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 83:5 - नवीन हिंदी बाइबल

5 उन्होंने एक मन होकर षड्यंत्र रचा है; और तेरे ही विरुद्ध उन्होंने संधि की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 हे परमेश्वर, वे सभी लोग तेरे विरोध में और तेरे उस वाचा के विरोध में जो तूने हमसे किया है, युद्ध करने के लिये एक जुट हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 उन्होंने एक मन हो कर युक्ति निकाली है, और तेरे ही विरुद्ध वाचा बान्धी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 वे एक हृदय होकर सम्‍मति कर रहे हैं; उन्‍होंने तेरे विरुद्ध संधि की है−

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 उन्होंने एक मन होकर युक्‍ति निकाली है, और तेरे ही विरुद्ध वाचा बाँधी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 वे एकजुट होकर, एकचित्त युक्ति रच रहे हैं; वे सब आपके विरुद्ध संगठित हो गए हैं—

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 83:5
19 क्रॉस रेफरेंस  

तो वे हमें उसी समय जीवित निगल जाते, जब उनका क्रोध हम पर भड़का था।


यहोवा और उसके अभिषिक्‍त के विरुद्ध पृथ्वी के राजा मिलकर, और शासक आपस में सम्मति करके कहते हैं,


उन्होंने मन में कहा है, “हम उन्हें पूरी तरह से कुचल डालें।” उन्होंने इस देश में परमेश्‍वर के सब सभा-स्थलों को जला डाला है।


ऐसी कोई बुद्धि, कोई समझ और कोई युक्‍ति नहीं, जो यहोवा के विरुद्ध ठहर सके।


वे एकमत होंगे, और अपनी शक्‍ति और अधिकार उस पशु को दे देंगे।


तब मैंने उस पशु को और पृथ्वी के राजाओं तथा उनकी सेनाओं को इकट्ठा होते हुए देखा कि वे घोड़े के सवार और उसकी सेना के साथ युद्ध करें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों