ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 12:7 - नवीन हिंदी बाइबल

हे यहोवा, तू ही उनकी रक्षा करेगा। तू उन्हें इस पीढ़ी से सदैव बचाए रखेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, असहाय जन की सुधि ले। उनकी रक्षा अब और सदा सर्वदा कर!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तू ही हे परमेश्वर उनकी रक्षा करेगा, उन को इस काल के लोगों से सर्वदा के लिये बचाए रखेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु तू ही हमारी रक्षा कर; हमें इस पीढ़ी से निरंतर बचाए रख।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तू ही हे परमेश्‍वर उनकी रक्षा करेगा, उनको इस काल के लोगों से सर्वदा के लिये बचाए रखेगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह, उन्हें अपनी सुरक्षा में बनाए रखेंगे उन्हें इस पीढ़ी से सर्वदा सुरक्षा प्रदान करेंगे,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तू ही हे यहोवा उनकी रक्षा करेगा, उनको इस काल के लोगों से सर्वदा के लिये बचाए रखेगा।

अध्याय देखें



भजन संहिता 12:7
15 क्रॉस रेफरेंस  

कि अनाथ और कुचले हुओं का न्याय करे, ताकि मिट्टी से रचा गया मनुष्य फिर कभी भय का कारण न बने।


तेरा वचन पूरी तरह से ताया हुआ है, इसलिए तेरा दास उससे प्रीति रखता है।


यहोवा तेरे आने-जाने में अब से लेकर सदा तक तेरी रक्षा करता रहेगा।


यहोवा अपने सब प्रेमियों की तो रक्षा करता है, परंतु सब दुष्‍टों का नाश करता है।


हे परमेश्‍वर, मुझे सुरक्षित रख; क्योंकि मैं तेरी शरण में आता हूँ।


यहोवा को छोड़ और कौन ईश्‍वर है? हमारे परमेश्‍वर को छोड़ और कौन चट्टान है?


यहोवा का भय पवित्र है, जो अनंतकाल तक बना रहता है। यहोवा के नियम सत्य और पूरी रीति से धर्ममय हैं।


क्योंकि यहोवा न्यायप्रिय है और अपने भक्‍तों को नहीं त्यागता; उनकी तो रक्षा सदा की जाती है, परंतु दुष्‍टों का वंश नाश किया जाएगा।


यहोवा उनकी सहायता करता और उन्हें बचाता है। वह उन्हें दुष्‍टों से छुड़ाकर उनका उद्धार करता है, क्योंकि वे उसमें शरण लेते हैं।


परंतु जब उसने बहुत से फरीसियों और सदूकियों को बपतिस्मा लेने के लिए अपनी ओर आते देखा तो उनसे कहा, “हे साँप के बच्‍चो, तुम्हें आने वाले प्रकोप से भागने की चेतावनी किसने दी?


तुम्हारी रक्षा विश्‍वास के द्वारा परमेश्‍वर के सामर्थ्य से उस उद्धार के लिए की जाती है जो अंतिम समय में प्रकट होने पर है।


यीशु मसीह के दास और याकूब के भाई यहूदा की ओर से उन बुलाए हुओं के नाम जो परमेश्‍वर पिता में प्रिय और यीशु मसीह के लिए सुरक्षित हैं;