ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 12:3 - नवीन हिंदी बाइबल

यहोवा सब चापलूसी भरे होंठों को और बड़ी-बड़ी बातें कहनेवाली जीभ को काट डाले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा उन ओंठों को सी दे जो झूठ बोलते हैं। हे यहोवा, उन जीभों को काट जो अपने ही विषय में डींग हाँकते हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

प्रभु सब चापलूस ओठों को और उस जीभ को जिस से बड़ा बोल निकलता है काट डालेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

भला हो कि प्रभु चाटुकार ओंठों को, और घमण्‍ड से बातों बोलने वाली जीभ को काट दे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

प्रभु सब चापलूस ओठों को और उस जीभ को जिस से बड़ा बोल निकलता है काट डालेगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अच्छा होगा यदि याहवेह चापलूसी होंठों तथा घमंडी जीभ को काट डालें.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोवा सब चापलूस होठों को और उस जीभ को जिससे बड़ा बोल निकलता है काट डालेगा।

अध्याय देखें



भजन संहिता 12:3
26 क्रॉस रेफरेंस  

मैंने उतावली से कहा था, “सब मनुष्य झूठे हैं।”


मैं जानता हूँ कि यहोवा दीन जन का और कंगालों का न्याय चुकाएगा।


उन्होंने अपने हृदयों को कठोर कर लिया है; उनके मुँह से घमंड की बातें निकलती हैं।


अपना बोझ यहोवा पर डाल दे और वही तुझे संभालेगा; वह धर्मी को कभी टलने नहीं देगा।


शत्रु ने कहा, ‘मैं पीछा करूँगा और उन्हें पकड़ लूँगा; मैं लूट के माल को बाँट लूँगा। मेरा मन उनके विनाश से तृप्‍त हो जाएगा। मैं अपनी तलवार खींचूँगा और अपने हाथ से उन्हें नष्‍ट कर दूँगा।’


जीभ के वश में मृत्यु और जीवन दोनों होते हैं, और जो उसका सदुपयोग करना जानता है, वह उसका फल पाएगा।


बैरी अपनी बातों से बैर को छिपा लेता है, और अपने भीतर छल को दबाए रखता है।


वे घमंड की व्यर्थ बातें बोलने और शारीरिक अभिलाषाओं और लुचपन के द्वारा उन लोगों को फँसा लेते हैं जो भटके हुओं में से अभी निकल ही रहे हैं।


ये कुड़कुड़ानेवाले हैं, जो दोष ढूँढ़ते और अपनी लालसाओं के अनुसार चलते हैं। वे अपने मुँह से घमंड भरी बातें बोलते और लाभ के लिए चापलूसी करते हैं।


उसे बड़ी-बड़ी बातें बोलने और परमेश्‍वर की निंदा करने के लिए एक मुँह दिया गया, और उसे बयालीस महीनों तक ऐसा करने का अधिकार दिया गया।