भजन संहिता 12:3 - पवित्र बाइबल3 यहोवा उन ओंठों को सी दे जो झूठ बोलते हैं। हे यहोवा, उन जीभों को काट जो अपने ही विषय में डींग हाँकते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 प्रभु सब चापलूस ओठों को और उस जीभ को जिस से बड़ा बोल निकलता है काट डालेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 भला हो कि प्रभु चाटुकार ओंठों को, और घमण्ड से बातों बोलने वाली जीभ को काट दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 प्रभु सब चापलूस ओठों को और उस जीभ को जिस से बड़ा बोल निकलता है काट डालेगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 यहोवा सब चापलूसी भरे होंठों को और बड़ी-बड़ी बातें कहनेवाली जीभ को काट डाले। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 अच्छा होगा यदि याहवेह चापलूसी होंठों तथा घमंडी जीभ को काट डालें. अध्याय देखें |