ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 119:40 - नवीन हिंदी बाइबल

देख, मैं तेरे उपदेशों का अभिलाषी हूँ; अपनी धार्मिकता के द्वारा मुझे जिला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

देख मुझको तेरे आदेशोंसे प्रेम है। मेरा भला कर और मुझे जीने दे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

देख, मैं तेरे उपदेशों का अभिलाषी हूं; अपने धर्म के कारण मुझ को जिला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं तेरे आदेशों की अभिलाषा करता हूं; मुझे अपनी धार्मिकता से पुनर्जीवित कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

देख, मैं तेरे उपदेशों का अभिलाषी हूँ; अपने धर्म के कारण मुझ को जिला। वाव

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कैसी तीव्र है आपके उपदेशों के प्रति मेरी अभिलाषा! अपनी धार्मिकता के द्वारा मुझमें नवजीवन का संचार कीजिए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

देख, मैं तेरे उपदेशों का अभिलाषी हूँ; अपने धर्म के कारण मुझ को जिला। वाव

अध्याय देखें



भजन संहिता 119:40
20 क्रॉस रेफरेंस  

मैं बहुत पीड़ित हूँ; हे यहोवा, अपने वचन के अनुसार मुझे जिला।


अपनी करुणा के अनुसार मेरी पुकार सुन; हे यहोवा, अपने नियमों के अनुसार मुझे जिला।


हे यहोवा, तेरी दया तो अपार है; अपने नियमों के अनुसार मुझे जिला।


देख, मैं तेरे उपदेशों से कैसी प्रीति रखता हूँ! हे यहोवा, अपनी करुणा के अनुसार मुझे जिला।


मेरा मन तेरे नियमों के लिए हर समय तरसता रहता है।


मैं धूल में पड़ा हूँ; तू अपने वचन के अनुसार मुझे जिला।


मेरी आँखों को व्यर्थ वस्तुओं की ओर से फेर दे; अपने मार्गों में मुझे जिला।


भला हो कि तेरी विधियों को मानने के लिए मेरा चाल-चलन दृढ़ हो जाए।


मुझे अपनी करुणा के अनुसार फिर से जिला कि मैं तेरे दिए हुए नियम को मानूँ।


जागते और प्रार्थना करते रहो कि तुम परीक्षा में न पड़ो; आत्मा तो तैयार है परंतु देह दुर्बल है।”


बालक का पिता तुरंत गिड़गिड़ाकर कहने लगा, “मैं विश्‍वास करता हूँ; मेरे अविश्‍वास का उपाय कर!”


चोर केवल चोरी करने, हत्या करने और नाश करने के लिए आता है; मैं इसलिए आया हूँ कि वे जीवन पाएँ और बहुतायत से पाएँ।


जिस प्रकार पिता मृतकों को जिलाता और उन्हें जीवन देता है, उसी प्रकार पुत्र भी जिन्हें वह चाहता है जीवन देता है।


मैं कैसा अभागा मनुष्य हूँ! मुझे इस मृत्यु की देह से कौन छुड़ाएगा?


इसलिए यह भी लिखा है : पहला मनुष्य, आदम जीवित प्राणी बना, और अंतिम आदम जीवनदायक आत्मा बना;


अतः हे प्रियो, जब कि हमें ये प्रतिज्ञाएँ प्राप्‍त हैं, तो आओ हम अपने आपको देह और आत्मा की सारी मलिनता से शुद्ध करते हुए परमेश्‍वर के भय में पवित्रता को पूर्ण करें।


क्योंकि शरीर आत्मा के विरुद्ध लालसा करता है और आत्मा शरीर के विरुद्ध। ये एक दूसरे के विरोधी हैं ताकि तुम उन कार्यों को न कर सको जो तुम करना चाहते हो।


हमें मसीह के साथ जीवित किया जबकि हम अपराधों में मरे हुए थे (अनुग्रह से ही तुम्हारा उद्धार हुआ है)


हे प्रिय, मेरी प्रार्थना है कि जैसे तू आत्मिक उन्‍नति कर रहा है, वैसे ही सब बातों में उन्‍नति करे और स्वस्थ रहे।