Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:25 - नवीन हिंदी बाइबल

25 मैं धूल में पड़ा हूँ; तू अपने वचन के अनुसार मुझे जिला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 मैं शीघ्र मर जाऊँगा। हे यहोवा, तू आदेश दे और मुझे जीने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 मैं धूल में पड़ा हूं; तू अपने वचन के अनुसार मुझ को जिला!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 मेरे प्राण धूल में मिल गए; प्रभु, तू अपने वचन के अनुसार मुझे पुनर्जीवित कर!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 मैं धूल में पड़ा हूँ; तू अपने वचन के अनुसार मुझ को जिला!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 मेरा प्राण नीचे धूलि में जा पड़ा है; अपनी प्रतिज्ञा के अनुरूप मुझमें नवजीवन का संचार कीजिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:25
22 क्रॉस रेफरेंस  

मैं बहुत पीड़ित हूँ; हे यहोवा, अपने वचन के अनुसार मुझे जिला।


अपनी करुणा के अनुसार मेरी पुकार सुन; हे यहोवा, अपने नियमों के अनुसार मुझे जिला।


हे यहोवा, तेरी दया तो अपार है; अपने नियमों के अनुसार मुझे जिला।


देख, मैं तेरे उपदेशों से कैसी प्रीति रखता हूँ! हे यहोवा, अपनी करुणा के अनुसार मुझे जिला।


मेरी आँखों को व्यर्थ वस्तुओं की ओर से फेर दे; अपने मार्गों में मुझे जिला।


देख, मैं तेरे उपदेशों का अभिलाषी हूँ; अपनी धार्मिकता के द्वारा मुझे जिला।


मुझे अपनी करुणा के अनुसार फिर से जिला कि मैं तेरे दिए हुए नियम को मानूँ।


मैं तेरे उपदेशों को कभी न भूलूँगा; क्योंकि तूने उन्हीं के द्वारा मुझे जीवन दिया है।


हे यहोवा, अपने नाम के कारण मुझे जीवित रख; तू जो धर्मी है, मुझे संकट से छुड़ा।


मेरा बल ठीकरे के समान सूख गया, और मेरी जीभ मेरे तालू से चिपक गई है; और तू मुझे मृत्यु की धूल में मिला देता है।


हमारा प्राण धूल में पड़ा है; हमारी देह भूमि पर औंधे मुँह पड़ी है।


हे परमेश्‍वर उठ! हमारी सहायता कर, और अपनी करुणा के कारण हमें छुड़ा ले।


तूने तो मुझे बहुत सी कठिनाइयाँ और संकट दिखाए हैं, परंतु अब तू मुझे फिर से जिलाएगा, और पृथ्वी की गहराइयों में से उबार लेगा।


तब हम तुझसे न फिरेंगे। हमें जिला, और हम तुझसे प्रार्थना करेंगे।


परंतु उसने मुड़कर पतरस से कहा,“हे शैतान, मुझसे दूर हो जा। तू मेरे लिए ठोकर का कारण है, क्योंकि तू परमेश्‍वर की नहीं बल्कि मनुष्यों की बातों पर मन लगाता है।”


उनका अंत विनाश है, उनका ईश्‍वर पेट है और उनकी महिमा उनकी निर्लज्‍जता में है; वे भौतिक वस्तुओं पर मन लगाए रखते हैं।


पृथ्वी पर की नहीं, परंतु ऊपर की वस्तुओं पर मन लगाओ;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों